agariya part-1 (अगरिया) भाग -1 सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अगरिया जनजाति मे लोहा का क्या महत्त्व है ll

अगरिया जनजाति मे लोहा का क्या महत्त्व है 👇 अगरिया जनजाति में लोहा का बहुत महत्त्व है, क्योंकि यह जनजाति मूल रूप से लोहा पर काम करते है और कृषक भी है। लोहा उनकी जीवनशैली और अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यहाँ कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो अगरिया जनजाति में लोहे के महत्त्व को दर्शाती हैं: 1. लोहारी का काम: अगरिया जनजाति के लोग मुख्य रूप से लोहारी का काम करते हैं, जिसमें वे लोहे को पिघलाकर और आकार देकर विभिन्न वस्तुओं का निर्माण करते हैं। 2. कृषि के लिए लोहे का उपयोग: अगरिया जनजाति के लोग कृषि में भी लोहे का उपयोग करते हैं, जैसे कि हल, कुदाल, और अन्य कृषि उपकरण बनाने में। 3. शस्त्र निर्माण: अगरिया जनजाति के लोग लोहे से शस्त्र भी बनाते हैं, जैसे कि तलवार, भाला, और अन्य हथियार। 4. धार्मिक महत्त्व: अगरिया जनजाति में लोहे का धार्मिक महत्त्व भी है, क्योंकि वे लोहे को शक्ति और सुरक्षा का प्रतीक मानते हैं। 5. सांस्कृतिक महत्त्व: अगरिया जनजाति में लोहे का सांस्कृतिक महत्त्व भी है, क्योंकि वे लोहे को अपनी संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं।

agariya part-1 (अगरिया) भाग -1





 अगरिया यद्यपि अलग अलग स्थानों पर अलग अलग नामो से  जाने जाते है कुल मिलाकर एक ही आदिवासी है जो एक शाखा और अन्य आदिवासियों की शाखाओ का समूह ही है यहाँ तक की उनकी एक ही पौराणिकता है वे एक ही आदि देवता को मानते है व पूजा करते है और उनके टोटके भी एक से है अगरिया और असुर उसी आदिवासी समूह के वंशज है जिनका उल्लेख संस्कृत ग्रंथो में असुरो के रूप में किया जाता है। प्राचीन असुर आदिवासियों ने पहले कभी छोटा नागपुर के मुंडा पूजा पर आक्रमण किया हो और मुंडाओं ने अपने आराध्य देवता सिंगा बोंगा के ध्वज के नीचे एकत्रित होकर इस अगरिया आदिवासी समूह को बिहार की सीमाओं तक खदेड़ दिया हो जहा से वे पश्चिम दिशा में स्थित सरगुजा तथा उदयपुर कोरिया तथा बिलासपुर  उत्तर में फैल गए हो तथा इनकी कुछ कमजोर शाखाये रायपुर तथा उससे आगे मैकाल पर्वत की श्रृंखलाओं तक आकर बीएस गए हो जहा उन्हें पर्याप्त आवासीय सुविधा तथा पार्यप्त मात्रा में लौह अयस्क की प्राप्ति हुई हो। 

स्वयं अगरिया तथा असुर आदिवासियों की परंपरा यह बतलाती है की मुंडा के देवता छल कपट से सभी अगरिया तथा असुर पुरुषो का वध कर  दिया गया था। यद्यपि एक किवदंती में यह बतलाया गया है की सिर्फ उन लोगो की एक बहन जीवित बची थी तथा उसी एकमात्र जीवित महिला के वंशजो के रूप में अगरिया तथा असुर आदिवासी है। 

अगरिया लोग मध्य भारत के लोहा पिघलाने वाले तथा लोहार है मैकाल पर्वत श्रृंखलाओं में बिलासपुर में अलग अलग पड़ी थोड़ी छोटी जमींदारियों में इनकी संख्या कम है तथा इनकी अलग पहचान व  विशिष्टता है परन्तु  क्षेत्र डिंडोरी ,से नेतरहाट तक देखा जा सकता है यह कहना कठिन है की इनकी वास्तविक संख्या कितनी है पर 1911 की जनगणना में इनकी संख्या 9500 है। 

लेकिन अगरिया और अघरिया में कभी कभी कई लोग भ्रम में पद जाते है  जबकि अगरिया लौह प्रगलक  करते हैं इनकी संस्कृति अलग ही होती  है। 

 अगरिया शब्द का संभवतः अर्थ आग में  साथ काम करने वाले लोग। हिन्दुओ के अग्नि के देवता अग्नि एवं  अग्नि से उत्पन्न आदिवासियों के दानव अज्ञासुर की उत्पत्ति ज्योतिष में है अगरिया वास्तव में अग्नि के सेवक है अगरिया कोई एकरूपिय सजातीय आदिवासी समूह नहीं बनाते है ये अपने छोटे छोटे सीधे साधे रीती रिवाजो यहाँ तक की नामो के आधार पर विभिन्न खंडो में बटे हुए है तथा इनका आपस में कोई समानता या सम्बन्ध नहीं है यद्यपि सामान उपश्थिति ,मिथक तथा तकनीक के आधार पर इन्हे पहचना जा सकता है 

Part-1 Agaria Although known by different names at different places, overall there is only one Adivasi who is a branch and a group of branches of other tribals, even they have the same mythology, they believe in the same Adi Devta. And they worship and their tricks are also from one Agariya and Asura are descendants of the same tribal group which are mentioned in the Sanskrit texts as Asuras. The ancient Asura tribals may have invaded Munda Puja of Chota Nagpur before and the Mundas gathered under the flag of their adorable deity Singa Bonga to drive this Agariya tribal group to the borders of Bihar from where they are located in the western direction of Surguja and Udaipur, Korea and Bilaspur have spread to the north and some of their weak branches have gone to Raipur and beyond to the Maikal mountain ranges where they have got adequate housing facility and adequate quantity of iron ore.

The tradition of the tribals themselves and the Asura tribals themselves states that all the Agariya and Asura men were slaughtered by the deceitful deception of Munda. However, in a legend it has been told that only one sister of those people survived and Agaria and Asura are tribals as the descendants of the only surviving woman.

Agarians are iron-melting and blacksmiths of central India. They are small in small landlords lying in Bilaspur, different in the Maikal mountain ranges and have different identity and distinctiveness, but the area can be seen from Dindori, to Netarhat. It is difficult to say. What is their actual number, but in the 1911 census, their number is 9500.

But in Agaria and Agharia, sometimes many people get confused, while Agaria smelters iron, their culture is different.


 The word Agariya probably means people working with fire. Agnusura, the demon of the tribes born of Agni and Agni, the god of fire of Hindus, has its origin in astrology. Agia is actually a servant of Agni. Agrias do not form a uniform homogeneous tribal group based on their own small and simple customs, even names. They are divided into different sections and have no similarity or relationship among themselves, although they can be identified on the basis of the common presence, myth and technique.


Part-1 Agaria Although known by different names at different places, overall there is only one Adivasi who is a branch and a group of branches of other tribals, even they have the same mythology, they believe in the same Adi Devta. And they worship and their tricks are also from one Agariya and Asura are descendants of the same tribal group which are mentioned in the Sanskrit texts as Asuras. The ancient Asura tribals may have invaded Munda Puja of Chota Nagpur before and the Mundas gathered under the flag of their adorable deity Singa Bonga to drive this Agariya tribal group to the borders of Bihar from where they are located in the western direction of Surguja and Udaipur , Korea and Bilaspur have spread to the north and some of their weak branches have gone to Raipur and beyond to the Maikal mountain ranges where they have got adequate housing facility and adequate quantity of iron ore.

The tradition of the tribals themselves and the Asura tribals themselves states that all the Agariya and Asura men were slaughtered by the deceitful deception of Munda. However, in a legend it has been told that only one sister of those people survived and Agaria and Asura are tribals as the descendants of the only surviving woman.

Agarians are iron-melting and blacksmiths of central India. They are small in small landlords lying in Bilaspur, different in the Maikal mountain ranges and have different identity and distinctiveness, but the area can be seen from Dindori, to Netarhat. It is difficult to say. What is their actual number, but in the 1911 census, their number is 9500.

But in Agaria and Agharia, sometimes many people get confused, while Agaria smelters iron, their culture is different.


 The word Agariya probably means people working with fire. Agnusura, the demon of the tribes born of Agni and Agni, the god of fire of Hindus, has its origin in astrology. Agia is actually a servant of Agni. Agrias do not form a uniform homogeneous tribal group based on their own small and simple customs, even names. They are divided into different sections and have no similarity or relationship among themselves, although they can be identified on the basis of the common presence, myth and technique.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनवानी गोत्र ,केरकेता ,बघेल ,अइंद एवं गोरकु गोत्र की कहानी

सोनवानी गोत्र ,केरकेता ,बघेल ,अइंद  एवं गोरकु   गोत्र की कहानी एवं इससे जुड़े कुछ किवदंती को आइये जानने का प्रयास करते है। जो अगरिया जनजाति  के  गोत्र  है।  किवदंतियो को पूर्व में कई इतिहास कारो द्वारा लेख किया गया है जिसको आज मै  पुनः आप सभी के समक्ष रखने का  हु। तो आइये जानते है -  लोगुंडी राजा के पास बहुत सारे पालतू जानवर थे। उनके पास एक जोड़ी केरकेटा पक्षी ,एक जोड़ी जंगली कुत्ते तथा एक जोड़ी बाघ थे। एक दिन जंगली कुत्तो से एक लड़का और लड़की पैदा हुए। शेरो ने भी एक लड़का और लड़की को  जन्म दिया। केरकेटा पक्षी के जोड़ो ने दो अंडे सेये और  उनमे से भी एक लड़का और लड़की निकले। एक दिन लोगुंडि राजा मछली का शिकार करने गया तथा उन्हें एक ईल मछली मिली और वे उसे घर ले आये। उस मछली को पकाने से पहले उन्होंने उसे काटा तो उसमे से भी एक लड़का और लड़की निकले। उसके कुछ दिनों बाद सारे पालतू जानवर मर गए सिर्फ उनके बच्चे बचे। उन बच्चो को केरकेता ,बघेल, सोनवानी तथा अइंद गोत्र  जो क्रमश पक्षी ,बाघ ,जंगली कुत्ते ,तथा ईल मछली से पैदा  हुए थे। उन्होंने आपस  कर ली लोगुन्दी राजा के अपने एक बेटा बेटी थे। ें लोगो ने हल्दी बोई

agariya kaoun haiअगरिया कौन है

  अगरिया मध्य भारत के वे आदिवासी समुदाय है जो लोहा गलाने यानि की लौह प्रगलक का कार्य करते है उनका मुख्य व्यवसाय लोहे से जुड़ा होता है अगरिया अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में आते है। अगरिया समुदाय पत्थर से लोहा गलाते है लेकिन वर्तमान  में पत्थर पर सरकार द्वारा रोक लगाया गया  है जिससे उनका व्यवसाय काफी प्रभावित है। अतः अगर वर्तमान की बात करे तो अगरिया समुदाय इस समय अपने क्षेत्र में जिस ग्राम या परिवेश में रह रहे है वही के लोगो का उपयोग की सामग्री बनाकर उनको देते है तथा अपने किसानो का (जिनके ऊपर वे आश्रित है ) समबन्धी समस्तलोहे का कार्य करते है एवं अपने मेहनत का पैसा या खाद्यान्न लेकर अपने एवं अपने बच्चो का पालन पोषण कर रहे है। अगरिया समुदाय की पहचान अभी भी कई जगह में एक समस्या है है कई जगह उनको गोंड भी कह दिया जाता है ,लेकिन ऐसा कहना किस हद तक सही है पर  ,हां अगरिया को गोंडो का लोहार जरूर कहा जाता है लेकिन वास्तव में में अगरिया गोंड नहीं है बल्कि  गोंडो की उपजाति है। अगरिया मध्य भारत के लोहा पिघलाने वाले और लोहारी करने वाले लोग है जो अधिकतर मैकाल पहाड़ी क्षेत्र में पाए जाते है लेकिन अगरिया क्

अगरिया गोत्र agariya gotra

  अगरिया समाज गोत्र  अगरिया समाज  आदिम मानव काल की प्रजाति है जो प्राचीन काल से  लौह  का प्रगलन करते आया है आज भी अगरिया आदिवासी समुदाय लोहे का व्यवसाय अपनाया हुआ है जो अगरिया आदिवासी की मुख्य व्यवसाय है लोहे की सम्मग्री बनाना लोहे के साथ आग पर काम करना आज भी सतत रूप से जारी है।   अगरिया समाज में कई गोत्र है जो कई प्रकार के है नीचे पढ़िए अगरिया समाज का सम्पूर्ण गोत्रावली  सोनवानी , सनवान ,सोनहा , 2 -अहिंदा , अहिंदवार , अहिंधा 3-चिरई , छोटे चिरई  4 -रन चिरई  5 -मराई ,मरावी ,मरई (7 देवता ) 6 -गैंट ,कांदा ,बेसरा  7 -पोर्ते ,पोरे  8 -टेकाम                ९ -मरकाम    10 - धुर्वे , कछुआ ,धुरवा     11-गुइडार ,गोहरियार ,गोयरार    12 -गिधली , गिधरी   13 - नाग   14 -परसा   15 -गढ़कू ,गोरकु   16 - बरंगिया , बरगवार                                    17 -कोइलियासी   18 -बाघ ,बघेल   19 -खुसरो ,खुसर   20 -मसराम  21 -पन्द्रो   22 -परतेती 23 -पोट्टा   24 -श्याम (7 देवता )  25 -तिलाम   26 -कोरचो   27-नेताम (4 देवता )  28 -भैरत ,भरेवा ,भवानर        29 -दूधकावर  30-कुमुन्जनि ,मुंजनी ,मुंजना (वृक्ष )  31 -मह