अगरिया चोख महली के बारे में सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अगरिया जनजाति समाज का राष्ट्रीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ 15.11.2024 को लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन का पांचवा स्थापना दिवस ll

अगरिया जनजाति समाज के उत्थान विकास का संस्था लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन का पांचवा स्थापना दिवस 15.11.2024 को कोतमा कुशा भाऊ ठाकरे मंगल भवन मे सम्पन्न हुआ ll कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया समाज के बच्चे एवं बच्चियों ने बहुत ही सुन्दर आदिवासी गाने एवं अगरिया समाज गीत पर नृत्य प्रस्तुत किये ll  संस्था के फाउंडर श्री दशरथ प्रसाद अगरिया द्वारा बताया गया की संस्था का मुख्य उद्देश्य अगरिया जनजाति के स्तर को , आर्थिक, शैक्षिक एवं सामाजिक स्तर से मजबूत बनाना है ll अगरिया जनजाति समाज बहुत ही पिछड़ा समाज है जिसका कोई अस्तित्व नहीं है इस जनजाति समाज के लोग ना तो नौकरी मे है ना ही शिक्षित है और ना ही व्यवसायिक है ll बताया गया की अगरिया जनजाति समाज के लोग पूर्व प्राचीन समय मे जंगलो मे निवास करते थे जहा वो लोहा बनाने (गलाने) का काम करते थे ll अगरिया जनजाति ही वो समाज है जिसने सर्वप्रथम लौह अयस्क(लौह पत्थर) की पहचान किया और पारम्परिक भट्टी मे लौह अयस्क को गलाकर लोहा जैसे चमत्कारिक धातु को बनाया और देश दुनिया समाज को लोहा से अवगत कराया , यानि लोहा बनाने की संस्कृति

अगरिया चोख महली के बारे में


 
तो चलिए जानने का प्रयास करते है है सम्बन्ध एवं कुछ अन्य भी जानकारिया उत्तरी उदयपुर की एक अगरिया कथा ,हमें अगरिया और महली चोख में सम्बन्ध दर्शाती है।  साबरसाय के १२ लड़के थे। इस प्रकार की कथा हमें देहिदानर के कानपि अगरिया से मिलती है। वे १२ असुर भाई कहे जाते थे। वे लोहा पिघलाने वाले महान श्रमिक थे। उनमे से एक भाई ने महली लड़कियों को अपनी पत्नी बनाया और उनकी संतान महली चोख कहलायी। लोगुंडी राजा असुर था। उसका तथा उसकी असुरिन पत्नी को लोहा गलाने की भट्ठी के सामने सूअर चढ़ाया जाता था। साबरसाय तथा लोहगुंडि राजा मंडला में प्रचलित अगरिया किवदंतियो के प्रधान नायक है। कुछ अन्य गाँवों में यह बतलाया जाता है की किस प्रकार साबरसाय ने लोहरीपुर को प्राप्त किया था। (यह गाँव मंडला के समांतर है )जी आसाम से सात दिन की यात्रा की दूरी उत्तर पशिचम में स्थित है लोहरीपुर के बारहों राक्षस भाई ,भागकर जशपुर तहसील के सरायदि गाँव आ गए थे जहा आज भी लौह अयस्क के बड़े बड़े चट्टान देखे जा सकते है। 

उदयपुर के अन्य अगरिया चोख स्मिथ ,लोगुंडी राजा था साबरसाय को मानते है और यहाँ तक की लोगुंडी राजा व लोहासुर को भी। एक अन्य दूसरा नाम है आगरसाय ,संभवतः इसी से अगरिया अगरिया प्रजाति का नाम निकला है निकला है। सेमीपाली गाँव के चोख  अगरिया का मानना है की वे १२ राक्षस भाइयो तथा साबरसाय के ही वंशज है। रायमेर गाँव  कहावत है की अगरिया आदिवासी की प्रजाति का प्रणेता लोहारी  राजा था जिसे लोहासुर  भी कहा जाता है राज्य के उत्तर (सरगुजा जिले की सीमा के पास ) के कुछ चोख लोहे के गड्ढे -लोहगुंड -टिन्गा असुर ,असुरिन तथा लोहासुर की पूजा करते है (अर्थात लोहगुंडि राजा और उसकी पत्नी टींगामती )कुछ लोग लोहे   के खदानों में  १२ असुर भाइयो की पूजा करते है। 

लेकिन मंडला के अगरिया ,असुर -असुरिन के सम्बन्ध को नहीं जानते है तथा छोटा नागपुर के असुर लोहासुर व लोहगुंडि पूजा नहीं करते है। धीरे धीरे परिवर्तन की दशा में हम देख सकते है की किस प्रकार ये आदिम नायक और आराध्य देवी देवता एक दूसरे से मिल गए। अगरिया ,चोख और असुर अपने आपको खानपान ,रीति रिवाज के विषयो में एक दुसरे से अलग मानते है  . उदाहरण के लिए एक समुदाय अपनी धौकनी को पत्थर से बांधते है। जबकि दूसरे लकड़ी के  खूटे से,परन्तु अंततः वे परस्पर अपनी सभ्यता तथा सम्बन्धो को भी मानते है। 

निश्चित रूप से जनगणना करनेवालों के लिए इन विभिन्न समुदायों को एक अलग ही शीर्ष वर्ग में वर्गीकृत करना एक तरह से असंभव ही था । लोहा गलाने वाले समय समय पर अपना उपनाम बदलकर  स्थिति को और अधिक उलझा देते है जिसके फलस्वरूप वर्ष १९८१ की जनसंख्या रिपोर्ट में कहा गया  - की "ऐसे आदिवासी समुदाय जो लोहा गलाने या लोहा निकालने का काम करते है जनगणना में ऐसे विभिन्न तरीको से सामने आये है की उनकी सही संख्या की परिगणना करना बहुत कठिन है।"

कई बार अगरियो ने अपने आपको गोंड बतलाया है और वे अघरियो के नाम पर भ्रम पैदा करते है। इधर कुछ वर्षो से अगरियो ने रायपुर तथा इसके आसपास के इलाकों में अपने आपको लोहार कहना सुरु  दिया है। वर्ष १९२१ में उनकी गणना व पहचान सिर्फ बिलासपुर तथा सरगुजा जिले में की गयी थी।   इसीलिए जनगणना में में दर्षाय आंकड़े लगभग अविश्वश्नीय है

आगे की जनगणना का अध्ययन करने पर देखते है की वर्ष १८८१ में पूरे भारतवर्ष मे अगरियो की संख्या २१०९१८ मिली थी जिसमे सिर्फ २२९५७ मध्य प्रान्त में ही थे। निश्चित रूप से वे खेतीबाड़ी करनेवाले अघरिया समुदायों से भ्रमित हो गए। 


अगले अध्ध्याय में अब हम जनगणना आधारित अगरिया की संख्या का अध्यन करेंगे 
👋👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏

अगरिया समाज संगठन भारत एप्प को इंस्टाल लारे प्ले स्टोर में AGARIYA SAMAJ SANGATHAN BHARAT टाइप करे और इंस्टाल करे 

या नीचे दिए लिंक से इंस्टाल करे
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 


संगठन के कुटुंब ग्रुप से जुड़े 
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

संगठन के यू ट्यूब चैनल पर जाय एवं सब्स्क्राइब करे। 
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇








DASHRATH PRASAD AGARIYA 
DIRECTER/SECRETRY
NATIONAL IRON SMELTER SOCITY
FEDRATION INDIA 
9340400780






Relationship with Agariya tribe and Mahli Chok and other information related to Agariya tribe



So let's try to know the relation and some other information also. An Agariya story of North Udaipur, shows us the relation between Agariya and Mahli Chokh. There were 12 boys from Sabarsay. This type of story we get from Kanpi Agariya of Dehidanar. They were called 12 demons. He was a great iron melting worker. One of them made Mahli girls his wife and his child was called Mahli Chokh. The Logundi king was an Asura. He and his Asuran wife were offered pigs in front of an iron smelting furnace. Sabarasay and Lohgundi are the main protagonists of Agariya Kivdantiyo prevalent in Raja Mandla. In some other villages, it is told how Sabarsaya obtained Lohripur. (This village is parallel to Mandla) The journey of seven days from Assam is located in the North West. The twelve Raksha Bhai of Lohipur, ran to Saraidi village of Jashpur Tehsil, where large rocks of iron ore can be seen even today .

The other Agariya Chok Smith of Udaipur believe that Logundi was King Sabarasay and even Logundi Raja and Lohasur. Another name is Agrasaya, possibly from which the name of the species Agaria agaria is derived. Chok Agariya of Semipali village believes that he is a descendant of 12 demons and sabrasayas. The village of Raymer is said to have been the originator of the tribal species of Agariya Lohari Raja, also known as Lohasur. Some of the wrought iron pits in the north of the state (near the border of Surguja district) - Lohgund - Tinga worship Asura, Asurin and Lohasur. (Ie Lohgundi Raja and his wife Tingamati) Some people worship 12 Asura brothers in iron mines.

                                                                                                                

But the agaris of Mandla do not know the relation of Asura-Asurin and Asura Lohasur and Lohgundi of Chota Nagpur do not worship. In the case of gradual change, we can see how these primitive heroes and deities of God have met each other. Agariya, Chokh and Asura consider themselves different from each other in terms of food, customs and rituals. For example, a community ties its blower with stone. While with other wooden pegs, but eventually they also believe in their civilization and relationships.

 

Certainly it was impossible for census workers to classify these different communities into a separate top class. The iron smelters further complicate the situation by changing their surnames from time to time, as a result of which the population report of the year 1971 stated that "such tribal communities who work in smelting iron or extracting iron came out in such different ways in the census. It is very difficult to calculate their exact number. "

Many times, Agarios have told themselves Gonds and they create confusion in the name of Aghario. Here for some years, Agario has started calling himself a blacksmith in Raipur and its surrounding areas. In the year 1921, they were counted and identified only in Bilaspur and Surguja districts. Therefore, the data shown in the census is almost unbelievable.

 

Looking at further census, we see that in the year 1761, the number of agaris in the whole of India was 210918, out of which only 22957 were in the middle province. Certainly they were confused with the farming community of Aghria communities.

 

In the year 1761, when the census commissioner in Madhya Pradesh was Sir Benjamin Robertson, the agaris were counted in three categories.

Agaria under Gond Adivasi = 0324

Blacksmith Agaria = 2340

Iron smelting agaris = 280

 In these figures, the number of 718 gondi agaria and other 282 smelting iron should also be added.

In the next chapter, we will study the number of census based agaris

Install the Agariya Samaj Sangathan Bharat app, type and install the Agariya Samaj Sangathan Bharat in the Play Store

Or install from below link

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.agariyasamajsangathanbharat

 

DJoin the organization's family group

https://kutumb.app/rashtriya-loh-praglak-agraiya-samaj-mahasangh-bharat?slug=a44ca655d8fe&ref=WM0PL


Go to the organization's YouTube channel and subscribe.

https://youtube.com/c/agariyasamajsangathanmpandcg



ASHRATH PRASAD AGARIYA 

DIRECTER/SECRETRY

NATIONAL IRON SMELTER SOCITY

FEDRATION INDIA 

9340400780

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनवानी गोत्र ,केरकेता ,बघेल ,अइंद एवं गोरकु गोत्र की कहानी

सोनवानी गोत्र ,केरकेता ,बघेल ,अइंद  एवं गोरकु   गोत्र की कहानी एवं इससे जुड़े कुछ किवदंती को आइये जानने का प्रयास करते है। जो अगरिया जनजाति  के  गोत्र  है।  किवदंतियो को पूर्व में कई इतिहास कारो द्वारा लेख किया गया है जिसको आज मै  पुनः आप सभी के समक्ष रखने का  हु। तो आइये जानते है -  लोगुंडी राजा के पास बहुत सारे पालतू जानवर थे। उनके पास एक जोड़ी केरकेटा पक्षी ,एक जोड़ी जंगली कुत्ते तथा एक जोड़ी बाघ थे। एक दिन जंगली कुत्तो से एक लड़का और लड़की पैदा हुए। शेरो ने भी एक लड़का और लड़की को  जन्म दिया। केरकेटा पक्षी के जोड़ो ने दो अंडे सेये और  उनमे से भी एक लड़का और लड़की निकले। एक दिन लोगुंडि राजा मछली का शिकार करने गया तथा उन्हें एक ईल मछली मिली और वे उसे घर ले आये। उस मछली को पकाने से पहले उन्होंने उसे काटा तो उसमे से भी एक लड़का और लड़की निकले। उसके कुछ दिनों बाद सारे पालतू जानवर मर गए सिर्फ उनके बच्चे बचे। उन बच्चो को केरकेता ,बघेल, सोनवानी तथा अइंद गोत्र  जो क्रमश पक्षी ,बाघ ,जंगली कुत्ते ,तथा ईल मछली से पैदा  हुए थे। उन्होंने आपस  कर ली लोगुन्दी राजा के अपने एक बेटा बेटी थे। ें लोगो ने हल्दी बोई

agariya kaoun haiअगरिया कौन है

  अगरिया मध्य भारत के वे आदिवासी समुदाय है जो लोहा गलाने यानि की लौह प्रगलक का कार्य करते है उनका मुख्य व्यवसाय लोहे से जुड़ा होता है अगरिया अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में आते है। अगरिया समुदाय पत्थर से लोहा गलाते है लेकिन वर्तमान  में पत्थर पर सरकार द्वारा रोक लगाया गया  है जिससे उनका व्यवसाय काफी प्रभावित है। अतः अगर वर्तमान की बात करे तो अगरिया समुदाय इस समय अपने क्षेत्र में जिस ग्राम या परिवेश में रह रहे है वही के लोगो का उपयोग की सामग्री बनाकर उनको देते है तथा अपने किसानो का (जिनके ऊपर वे आश्रित है ) समबन्धी समस्तलोहे का कार्य करते है एवं अपने मेहनत का पैसा या खाद्यान्न लेकर अपने एवं अपने बच्चो का पालन पोषण कर रहे है। अगरिया समुदाय की पहचान अभी भी कई जगह में एक समस्या है है कई जगह उनको गोंड भी कह दिया जाता है ,लेकिन ऐसा कहना किस हद तक सही है पर  ,हां अगरिया को गोंडो का लोहार जरूर कहा जाता है लेकिन वास्तव में में अगरिया गोंड नहीं है बल्कि  गोंडो की उपजाति है। अगरिया मध्य भारत के लोहा पिघलाने वाले और लोहारी करने वाले लोग है जो अधिकतर मैकाल पहाड़ी क्षेत्र में पाए जाते है लेकिन अगरिया क्

अगरिया गोत्र agariya gotra

  अगरिया समाज गोत्र  अगरिया समाज  आदिम मानव काल की प्रजाति है जो प्राचीन काल से  लौह  का प्रगलन करते आया है आज भी अगरिया आदिवासी समुदाय लोहे का व्यवसाय अपनाया हुआ है जो अगरिया आदिवासी की मुख्य व्यवसाय है लोहे की सम्मग्री बनाना लोहे के साथ आग पर काम करना आज भी सतत रूप से जारी है।   अगरिया समाज में कई गोत्र है जो कई प्रकार के है नीचे पढ़िए अगरिया समाज का सम्पूर्ण गोत्रावली  सोनवानी , सनवान ,सोनहा , 2 -अहिंदा , अहिंदवार , अहिंधा 3-चिरई , छोटे चिरई  4 -रन चिरई  5 -मराई ,मरावी ,मरई (7 देवता ) 6 -गैंट ,कांदा ,बेसरा  7 -पोर्ते ,पोरे  8 -टेकाम                ९ -मरकाम    10 - धुर्वे , कछुआ ,धुरवा     11-गुइडार ,गोहरियार ,गोयरार    12 -गिधली , गिधरी   13 - नाग   14 -परसा   15 -गढ़कू ,गोरकु   16 - बरंगिया , बरगवार                                    17 -कोइलियासी   18 -बाघ ,बघेल   19 -खुसरो ,खुसर   20 -मसराम  21 -पन्द्रो   22 -परतेती 23 -पोट्टा   24 -श्याम (7 देवता )  25 -तिलाम   26 -कोरचो   27-नेताम (4 देवता )  28 -भैरत ,भरेवा ,भवानर        29 -दूधकावर  30-कुमुन्जनि ,मुंजनी ,मुंजना (वृक्ष )  31 -मह