एक अच्छे समाज सेवी में क्या विशेष गुण होना चाहिए /एक अच्छे समाज सेवी के गुण :-
एक समाज सेवी का समाज में विशेष भूमिका होती है यदि कोई समाज सेवा का कार्य करता है तो समाज सेवा बहुत ही पुनीत कार्य है समाज सेवा के लिए व्यक्ति को सकारात्मक होना चाहिए क्योकि समाज में कई प्रकार के लोगो से मिलना जुलना होता है जिससे सभी को मिलाकर समझाकर एक साथ लेकर चलना बहुत बड़ा चुनौती पूर्ण कार्य होता है। इसलिए आइये कुछ विशेष गुण को जानने का प्रयास करते है की अच्छे समाज सेवी में क्या विशेष गुण होना आवश्यक है -
1 -सरल स्वभाव , मृदुभासी , समाज में अनुभव रखता हो एवं प्रतिभाशाली तथा प्रभावशाली वक्ता हो जो समाज के किसी मुद्दे को लोगो को समझा सके। तथा अपनी बातो को प्रभावी तरीके से लोगो बीच रख सके।
२-एक अच्छे समाज सेवी में सबसे मुख्य और महत्वपूर्ण बात उसकी सोच बहुत महत्त्व पूर्ण मायने रखती है - जो है सकारात्मक सोच क्योकि सामाजिक कार्य में सकारात्मक विचार बहुत मायने रखता है इससे समाज में लोगो को ऊर्जा मिलती है और जिस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कर रहे होते है उस लक्ष्य की प्राप्ति शीघ्र होती है।
इसके साथ ही समाज में निःस्वार्थ भाव रखता हो स्वयं के स्वार्थ की भावना मन में न हो। और साथ में निष्पक्ष निर्णायक भी हो जो निष्पक्ष तरीके से सभी की बाते सुने और समाज में निष्पक्ष निर्णय दे जो समाज हित में हो।
3-समाज के समर्पित भाव से कार्य करने की क्षमता रखता हो।
4 -लालची ,स्वार्थी ,घमंडी प्रवृत्ति का ना हो।
5 -निडर साहसी एवं नेतृत्व क्षमता रखता हो।
6 -जिस संगठन या समाज में कार्य करता हो उस समाज /संगठन को बेहतर बनाने की सोच रखता हो और समाज के प्रत्येक कार्य के लिए समय दान करने में सक्षम हो।
7 -शेर के सामान ताकतवर ,फुर्तीला एवं लोमड़ी की तरह चालाक हो परन्तु ताकत एवं चालाकी का उपयोग समाज हित में करता हो।
8 -किसी भी बात पर तर्क वितर्क करने की क्षमता रखता हो पर कुतर्क ना करता हो।
९-सभी को सामान भाव से देखता हो ,सम्पूर्ण संगठन के प्रत्येक क्षेत्र को महत्त्व देता हो।
10 -संगठन के प्रत्येक कार्यो में सहयोग करता हो अपनी जिम्मेदारी या प्राप्त पद के अनुरूप कार्य करता हो।
11 -किसी व्यक्ति विशेष या व्यक्तिगत किसी क्षेत्र को महत्त्व देना जैसी भावना ना हो ,सभी के कार्यो की सराहना करना एवं सभी के बातो को महत्त्व देना आना चाहिए।
12 - समाज चूकि एक परिवार है अतः समाज की महिलाओ का सम्मान करता हो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
agariya samaj ki jankari ke liye ye blog taiyar kiya gaya hai agariya samaj sangathan poore bharat ke agariya samaj ko sangathit karna chahta hai