अगरिया समाज की सामाजिक मीटिंग संपन्न जिला कोरबा छ ग कोरबा के ग्राम सलिहापारा में।
आज दिनांक 27 /01 /2022 को अगरिया समाज की स्थानीय मीटिंग जिला कोरबा के ग्राम सलिहापारा में संपन्न हुआ जहा कोरबा जिला के कई ग्राम से अगरिया समाज के सामाजिक बंधू उपश्थित हुए।
बैठक में राष्ट्रिय संगठन अध्यक्ष श्री रामखिलावन अगरिया ,हरिहर सिंह अगरिया ,परदेशी अगरिया ,उमेंद सिंह अगरिया ,जान सिंह अगरिया ,घांसी राम अगरिया ,लखन सिंह अगरिया ,समर सिंह अगरिया ,कमल सिंह अगरिया और कुल पच्चीस गाँव के माताए ,बहने ,सामाजिक बंधू सम्मिलित हुए।
बैठक में राष्ट्रिय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत के उद्देश्यों पर चर्चा हुआ जहा समाज को शिक्षित करने ,समाज को नशा मुक्त बनाने ,समाज की व्यवस्था शादी विवाह ,गोत्र पर चर्चा हुआ एवं सभी को सामाजिक संगठन से जुड़ने हेतु कहा गया। बताया गया की समाज का विकास संगठित होने पर ही होगा, अलग अलग विचारधारा एवं समाज में अलगाव वाद को बढ़ावा नहीं देना है , ऐसे सामाजिक बंधू जो समाज में अलगाव लाये उनको समाज में दण्डित किया जाना चाहिए। बताया गया की समाज में अपने संस्कृति रीति रिवाज को अपनाते हुए समाज में बच्चो को अच्छे संस्कार देना ,शिक्षित करना है एवं समाज के गतिविधियों में कोई भी व्यक्ति मदिरापान कर के नहीं आएंगे ऐसा पाए जाने पर समाज में दण्डित करने का प्रावधान होगा।
समाज के पदाधिकारी /प्रतिनिधियों को बताया गया की सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाहन करे समाज को संगठित करे एवं प्रत्येक शनिवार को संगठन की ऑनलाइन मीटिंग से जुड़े एवं सभी सामाजिक बंधुओ को जुड़ने हेतु प्रेरित करे। तथा समाज का यू ट्यूब चैनल जो की यू ट्यूब पर अगरिया समाज संगठन भारत के नाम पर है उस चैनल को सब्सक्राइब कर ले एवं उसमे कई अच्छे समाज के सामाजिक बंधुओ के विचार डाले गए है सुने एवं सुनने को प्रेरित करे जिससे सामाजिक भावना का विकास हर व्यक्ति में हो सके।
अगरिया समाज के सामाजिक बंधुओ के दस्तावेज में हुए त्रुटि पर चर्चा हुआ जहा बताया गया की अगरिया समाज के कई सामाजिक बंधू जिनके दस्तावेज में त्रुटिवश लोहार है जिससे बच्चो के जाती प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे है इस समस्या को सरकार से अवगत करायेगे जिससे बच्चे समाज में शिक्षा ग्रहण कर सके। इसके लिए सभी को सकारात्मक विचार के साथ संगठन से जुड़ना है और संगठन की विचार धारा से चलना होगा।
भारत के अंतिम छोर पर खड़ा अगरिया समाज के व्यक्ति को संगठन से जोड़ना ही संगठन उद्देश्य है बताया गया।
समाज का हर व्यक्ति समाज में अपने दायित्यो का निर्वाहन करते हुए संगठन से सभी को अवगत कराये जिससे संगठन समाज के हर व्यक्ति तक पहुंच बना सके। क्योकि संगठन का उद्देश्य समाज का उत्थान एवं विकास करना है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
agariya samaj ki jankari ke liye ye blog taiyar kiya gaya hai agariya samaj sangathan poore bharat ke agariya samaj ko sangathit karna chahta hai