अगरिया जनजाति समाज के उत्थान विकास का संस्था लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन का पांचवा स्थापना दिवस 15.11.2024 को कोतमा कुशा भाऊ ठाकरे मंगल भवन मे सम्पन्न हुआ ll कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया समाज के बच्चे एवं बच्चियों ने बहुत ही सुन्दर आदिवासी गाने एवं अगरिया समाज गीत पर नृत्य प्रस्तुत किये ll संस्था के फाउंडर श्री दशरथ प्रसाद अगरिया द्वारा बताया गया की संस्था का मुख्य उद्देश्य अगरिया जनजाति के स्तर को , आर्थिक, शैक्षिक एवं सामाजिक स्तर से मजबूत बनाना है ll अगरिया जनजाति समाज बहुत ही पिछड़ा समाज है जिसका कोई अस्तित्व नहीं है इस जनजाति समाज के लोग ना तो नौकरी मे है ना ही शिक्षित है और ना ही व्यवसायिक है ll बताया गया की अगरिया जनजाति समाज के लोग पूर्व प्राचीन समय मे जंगलो मे निवास करते थे जहा वो लोहा बनाने (गलाने) का काम करते थे ll अगरिया जनजाति ही वो समाज है जिसने सर्वप्रथम लौह अयस्क(लौह पत्थर) की पहचान किया और पारम्परिक भट्टी मे लौह अयस्क को गलाकर लोहा जैसे चमत्कारिक धातु को बनाया और देश दुनिया समाज को लोहा से अवगत कराया , यानि लोहा बनाने की संस्कृति
राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत के नेतृत्व मे अगरिया समाज के उत्थान एवं समाज के जमीनी स्तर के विकास के लिए संगठन सम्पूर्ण भारत स्तर पर राज्यों के कई जिलों मे ज़िला स्तर पर मीटिंग एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है ll संगठन के पदाधिकारियों का कहना है की ज़ब तक समाज के अंतिम छोर पर खड़ा समाज के व्यक्ति यदि संगठन एवं संगठन के उद्देश्य से परिचित नहीं होगा और संगठन के विचाधारा के अनुरूप नहीं चलेगा तब तक समाज का विकास संभव नहीं है इसके लिए समाज के अंतिम छोर पर खड़े समाज के व्यक्ति को संगठन से जोड़ना और उद्देश्यों से परिचित कराना जरुरी है ll अगरिया समाज संगठन की विचार धारा किसी विशेष ज़िला या राज्य को ना लेकर बल्कि सम्पूर्ण अगरिया समाज के लिए है चाहे वो भारत के किसी भी कोने मे निवासरत हों ll अतः एक संगठित समाज का निर्माण करना ही संगठन का लक्ष्य है ll
इन्ही उद्देश्यों की पूर्ती के लिए अगरिया समाज संगठन भारत के तत्वाधान मे ज़िला सीधी मप्र मे दिनांक -13/03/2022 को सीधी जिलाध्यक्ष श्री सुखलाल अगरिया जी एवं ज़िला कार्यकर्त्ता राजकुमार अगरिया,पुण्यदेव अगरिया जी एवं समस्त ज़िला सीधी के कार्यकर्ताओ के सफल प्रयास से राष्ट्रीय स्तर से कार्यक्रम हेतु नियुक्त नोडल कार्यकर्त्ता अधिकारीश्री सूरजलाल मरावी जी एवं टेकराम अगरिया की उपस्थिति मे राष्ट्रीय स्तर से जारी एजेंडा/शपथ पत्र अनुसार जिले मे मीटिंग का आयोजन हुआ l
जहाँ राष्ट्रीय स्तर से प्रदाय एजेंडा पर विधिवत चर्चा हुआ ll नोडल अधिकारी श्री सूरजलाल मरावी जी एवं टेकराम अगरिया जी द्वारा बताया गया की समाज के विकास मे हर व्यक्ति की भूमिका एवं सहयोग जरुरी है, समाज के हर व्यक्ति को घर पऱ बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना एवं शिक्षा के लिए घर पर माहौल तैयार करना जरुरी है जिससे समाज मे शिक्षा का स्तर बढे और बच्चे पढ़ लिख कर अपना और समाज का नाम रोशन कर सके ll संगठन एजेंडा के अनुसार यह भी बताया गया की एक संगठित समाज का निर्माण करना जरुरी है जिससे सभी का सहयोग समाज मे एक दुसरे को मिल सके तथा एक दूसरे से प्रेरित होंगे और समाज का विकास हो सकेगा ll समाज मे नशा मुक्ति चर्चा किया गया जहाँ बताया गया की एक सशक्त एवं संस्कारी समाज के निर्माण के लिए समाज से नशा को ख़तम करना बहुत जरुरी है किसी भी कार्यक्रम एवं सामाजिक संगोष्टी मे किसी भी व्यक्ति के नशापान करके आने पर प्रतिबन्ध लगाया जाय और यदि ऐसा करके कोई सामाजिक गतिविधियों मे सम्मिलित होता है तो उन्हें समाज मे दण्डित किया जाय ll संगठन के उद्देश्यों से परिचित कराते हुए नोडल अधिकारी महोदय द्वारा बताया गया की संगठन समाज के बच्चों को, जो बच्चे ज़िला स्तर या राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर पऱ अच्छा अंक अर्जित करते है तो उन्हें पुरुस्कृत किया जायगा एवं उनके माता पिता को भी सम्मानित किया जायगा क्योंकि संगठन समाज के विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रहा है ll अतः सभी को संगठन के साथ जुड़कर समाज के विकास मे सहयोग प्रदान करना है इसी प्रकार एजेंडा के प्रत्येक बिन्दुओ पऱ नोडल अधिकारी श्री सूरजलाल मरावी एवं टेकराम अगरिया जी द्वारा विधिवत चर्चा किया गया एवं प्रत्येक बिंदु का विधिवत विश्लेषण करते हुए उपस्थित स्वजातीय बंधुओ को समझाया गया ll
एजेंडा पऱ चर्चा उपरांत सभी सामाजिक बंधुओ को शपथ ग्रहण कराया गया जिससे सभी स्वजातीय बंधुओ मे समाज के विकास के लिए प्रेरित सके और हर व्यक्ति समाज के विकास मे अपना योगदान दे ll जिससे समाज एक शिक्षित, संस्कारी समाज के रूप मे सामने आ सके ll
अंत मे जिलाध्यक्ष श्री सुखलाल अगरिया जी द्वारा आये नोडल अधिकारियो एवं जिला के सभी स्वजातीय बंधुओ का आभार प्रकट करते हुए पुनः एक बार सभी बिन्दुओ पर पहल करने के लिए अपने जिले की ओर से भरोसा दिलाय और उनके द्वारा कहा गया की सीधी ज़िला राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत के एजेंडा के सभी बिन्दुओ को फ़ॉलो करते हुए समाज के उत्थान एवं विकास मे सदैव आगे रहेगा तथा समाज के लिए सीधी ज़िला का प्रत्येक स्वजातीय बंधु सभी प्रकार का सहयोग करने के लिए तैयार रहेगा ll
और मीटिंग का समापन हुआ ll
Bahut bahut dhnybad
जवाब देंहटाएं