ज़िला सूरजपुर छत्तीसगढ़ मे 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत के मार्गदर्शन मे वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआll
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत की ओर से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण सम्पूर्ण संगठन अंतर्गत जिलों मे आयोजित किया गया था जहाँ ये वृक्षारोपण कार्यक्रम लगभग सभी जिलों मे हुए ll
वही सूरजपुर छत्तीसगढ़ का का ज़िला जहाँ संगठन के. मार्गदर्शन मे. वृक्षारोपण किया गया जहाँ संगठन के युवा समर्पित कार्यकर्त्तालल्लू अगरिया जी एवं उनकी टीम से ज़िला सूरज पुर मे वृक्षारोपण का कार्य किये और समाज के सभी व्यक्तियो को सन्देश दिए की समाज मे वृक्षारोपण करना सार्वजनिक हित का कार्य है तथा यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम भी है इसलिए हमकों देश हित समाज हित मे वृक्षारोपण करना अनिवार्य है उन्होंने का संगठन के विचार धारा का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है संगठन का ये वृक्षारोपण का पहल अत्यंत सराहनीय है अतः मै एवं पूरा ज़िला संगठन के मार्गदर्शन मे कार्य करेंगे और संगठन के माध्यम से एक संगठित समाज के निर्माण मे योगदान देंगे ll इसी प्रकार ज़िला सूरजपुर से संगठन की वीरांगना एवं उनका पूरा परिवार श्री मति राजमणि अगरिया जी एवं उनका परिवार शोभनाथ अगरिया जी सहित पूरा परिवार भी वृक्षारोपण का कार्य सामूहिक रुप से किये ll और संगठन की विचार धारा अनुरूप समाज के सभी स्वजातीय बंधु एवं महिलाओ को सन्देश दिए की संगठन की विचार धारा का सम्मान करना चाहिए तभी हमारे समाज का उत्थान एवं विकास संभव है ll आज कई साल से हमारे समाज का अस्तित्व विलुप्त सा होता दिखाई दे रहा था लेकिन संगठन के वजह से आज समाज मे. जागरूकता आ रहा है तो हमारा दायित्व बनता है की समाज के विकास के समाज को शिक्षित, संस्कारी समाज बनाने के लिए हर व्यक्ति को संगठन मे भागीदारी निभाना पड़ेगा जिससे समाज हमारा राष्ट्रीय अस्तित्व की प्राप्ति कर सके ll#agariyasamajsangathanbharat
#अगरियासमाज
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
agariya samaj ki jankari ke liye ye blog taiyar kiya gaya hai agariya samaj sangathan poore bharat ke agariya samaj ko sangathit karna chahta hai