ज़िला कोरिया छत्तीसगढ़ मे 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण अगरिया समाज संगठन भारत के मार्गदर्शन पर
ज़िला -कोरिया छत्तीसगढ़ मे अगरिया समाज संगठन भारत के नेतृत्व मे वृक्षारोपण ll
साथियों आप सभी को विदित है की अगरिया समाज संगठन भारत की ओर से 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अगरिया समाज द्वारा संगठन अंतर्गत सभी जिलों मे वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया ll जिसमे से ज़िला कोरिया छत्तीसगढ़ मे भी वृक्षारोपण किया गया ll ज़िला कोरिया जिलाध्यक्ष श्री सुकुल नागवंशी जी एवं खड़गवा ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुखित अगरिया जी, एवं अशोक अगरिया जी, इतवार अगरिया जी, रामलखन अगरिया, जागेराम अगरिया ,अर्जुन अगरिया जी, मीना अगरिया जी, सोहरी अगरिया जी, लक्ष्मी अगरिया जी सहित सभी ज़िला कोरिया वासियो ने सपरिवार बड़े धूम धाम से वृक्षारोपण किये ll बात करने पर बताया गया की अगरिया जनजाति है हम और आदिवासी प्रकृति प्रेमी तो होते है, हमारे पूर्वज जंगलो मे रहकर लकड़ियों पत्थरो से लोहा बनाते थे और अपना जीवन यापन करते थे आज भले ही अगरिया जनजाति को उस पहचान से वंचित किया गया हो लेकिन अगरिया आदिवासी प्रकृति पूजक है और रहेगा ll उन्होंने कहा की अगरिया समाज संगठन भारत की ओर से चलाया जा रहा ये वृक्षारोपण कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है हम सभी अगरिया समाज के लोग प्रति वर्ष वृक्षारोपण करेंगे एवं पर्यावरण संरक्षण मे अपना योगदान देंगे ll वृक्ष हमें ऑक्सीजन,फल, फूल, पुष्प, छाया, लकड़ी आवास और ना जाने कितने जरूरतों को पूरा करते है इसलिए हम सब अगरिया समाज के लोग पर्यावरण को संरक्षण मे आगे रहेंगे ll उन्होंने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षरोपण करना चाहिए क्योंकि ये एक राष्ट्रीय हित एवं सार्वजनिक कार्य है ll क्योंकि पर्यावरण सुरक्षित तो जीवन सुरक्षित ज़िला कोरिया छत्तीसगढ़ से लगभग -50-60 वृक्षारोपण ज़िला अंतर्गत सभी ब्लॉक मे रहने वाले अगरिया समाज के व्यक्तियों द्वारा किया गया ll जो की अत्यंत सराहनीय रहा है ll
बताया गया की अगरिया समाज मे वृक्षारोपण कार्यक्रम वृहद स्तर पर प्रति वर्ष होगा ll
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🖕🙏🏻🙏🏻🖕
अगरिया समाज संगठन भारत को यू ट्यूब पर देखने के लिए यू ट्यूब पर सर्च करें "अगरिया समाज संगठन भारत " और चैनल को सब्सक्राइब करके जुड़ सकते है ल
अगरिया समाज संगठन भारत की ऑफिसलवेबसाइट www.agariyasamajsangathambharat.सीज़ पर जाकर अगरिया समाज संगठन के बारे मे जानकारी प्राप्ति करें ll
अगरिया समाज संगठन को गूगल पर पढ़ने के लिए संगठन की वेबसाइट www.agariyajanjati.in पर जाकर जानकारी पढ़े ll
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
agariya samaj ki jankari ke liye ye blog taiyar kiya gaya hai agariya samaj sangathan poore bharat ke agariya samaj ko sangathit karna chahta hai