नागरिको के लिए मौलिक कर्तव्य क्या है -
1 - संविधान का पालन करे और उसके आदर्शो ,संस्थाओ राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का आदर करे।
२- स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को ह्रदय में संजोय रखे और उसका पालन करे।
3 -भारत की सम्प्रभुता ,एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण बनाये रखे।
4 -देश की रक्षा करे और आह्वान किये जाने पर राष्ट्र की सेवा करे।
5 -भारत के सभी लोगो में समरसता और समान बंधुत्व की भावना का निर्माण करे।
6 -हमारी मिश्रित संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्त्व समझे और उसका परिक्षण करे।
7 -प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और उसका संवर्धन करे।
8 -वैज्ञानिक दृष्टिकोण और ज्ञानार्जन की भावना का विकास करे।
9 -सार्वजानिक संपत्ति को सुरक्षित रखे और हिंसा से दूर रहे।
10 -व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रो में उत्कर्ष की ओर बढ़ने सतत प्रयास करे।
11 -6 वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बच्चो के माता - पिता और संरक्षक जो भी हो , उन्हें शिक्षा के अवसर प्रदान करे। (इस कर्तव्य को संविधान के 86 वे संशोधन अधिनियम ,2002 की धारा 4 द्वारा जोड़ा गया )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
agariya samaj ki jankari ke liye ye blog taiyar kiya gaya hai agariya samaj sangathan poore bharat ke agariya samaj ko sangathit karna chahta hai