अगरिया समाज संगठन भारत स्थापना दिवस 2022 दिनांक 15/11/2022 मे अनूपपुर मध्यप्रदेश के स्वजातीय बंधुओ माताए बहने अपनी भूमिका निभाए ll एवं स्थापना दिवस पर कोतमा विधान सभा के माननीय विधायक महोदय श्री सुनील सराफ जी का आगमन हुआ ll
जिला अनूपपुर(मध्यप्रदेश)से अगरिया समाज संगठन भारत के स्थापना दिवस 2022 दिनांक 15/11/2022 कोतमा कुशभाऊ ठाकरे मंगल भवन मे समाज के स्वजातीय बंधुओ ने अपनी भूमिका निभाईll एवं कोतमा विधायक महोदय श्री सुनील सराफ जी का आगमन हुआ
मंच पर जिला अनूपपुर की पूरी टीम
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत के स्थापना दिवस 2022 कोतमा जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश के कुशभाऊ ठाकरे मंगल भवन कोतमा मे मनाया गया जहा भारत के कोने कोने सामाजिक स्वजातीय बंधु कार्यक्रम मे उपस्थित रहे है ll यहाँ पर पर जिला अनूपपुर के समस्त स्वजातीय बंधुओ माताए बहने, बच्चियों के साथ तस्वीर साझा किया गया है ll
जिला अनूपपुर के बच्चियों द्वारा बहुत शानदार सामूहिक नृत्य स्टेज मे किया गया जो अत्यंत सुन्दर मनमोहक एवं प्रसंशनीय था ll अनूपपुर जिला से संगठन के स्थापना दिवस पर भारी संख्या मे उपस्थिति रही है एवं समस्त टीम वासी अपने जिले मे अगरिया समाज के उत्थान एवं विकास मे जिम्मेदारी के साथ अगरिया समाज को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हुए और जिम्मेदारी लेने की बात कहे ll
दिनांक 15/11/2022 अगरिया समाज संगठन भारत 2022 के स्थापना दिवस पर कोतमा विधान सभा के माननीय विधायक महोदय श्री सुनील सराफ जी का आगमन हुआ रहा जहा अगरिया समाज संगठन भारत की ओर से अगरिया समाज की कुछ मांग एवं समस्याओ को लेकर माननीय विधायक महोदय को ज्ञापन दिया गया था ll जहा माननीय विधायक महोदय जी द्वारा अगरिया जनजाति के मांगो पर शीघ्र विचार कर की कहे इसके साथ ही उन्होंने कहा की अगरिया जनजाति एक वैज्ञानिक जनजाति है क्योंकि उस समय प्राचीन काल मे ना कोई स्कूल ना ही कोई शिक्षा का साधन रहा है उस समय अगरिया जनजाति ने लौह अयस्क को पहचाना और लोहा गलाया तथा लोहा जैसे चमत्कारिक धातु से इस पूरे दुनिया को अवगत कराया जिसके बिना आज इस दुनिया समाज के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती उन्होंने कहा इस जनजाति के संस्कृति को संरक्षित किया जाय ll
जिला अनूपपुर के पुष्पराज गढ़ ब्लॉक से अम्बिका अगरिया एवं उनकी पूरी टीम ने मंच मे शानदार 2 सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किये जो अत्यंत सुंदर एवं मनमोहक रहा llतथा कार्यक्रम मे उपस्थित माखन अगरिया जी गोरेलाल अगरिया एवं कैलाश अगरिया जी मायाराम अगरिया जी, मैडम बुद्धवती अगरिया जी सहित जिला के सम्पूर्ण टीम को इस कार्यक्रम की गाड़ा गाड़ा बधाई एवं शुभकामनायें ll
👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
यू ट्यूब पर अगरिया समाज संगठन भारत की गतिविधियों को देखने के लिए यू ट्यूब ओर सर्च करें अगरिया समाज संगठन भारत और चैनल को सब्सक्राइब करें ll
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
agariya samaj ki jankari ke liye ye blog taiyar kiya gaya hai agariya samaj sangathan poore bharat ke agariya samaj ko sangathit karna chahta hai