माध्यमिक विद्यालय रेउला संकुल लामाटोला मे चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुयी ll
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻कल दिनांक 05/12/2022 को रिलायंस फाउंडेशन की ओर से अपने स्कूल शासकीय माध्यमिक विद्यालय रेउला मे साफ सफाई स्वक्षता पर्यावरण पर चित्रकला आयोजित किया गया जहा स्कूल की ओर से शिक्षक दशरथ प्रसाद अगरिया जी(विज्ञान शिक्षक )माध्यमिक शिक्षक ने इस कार्यक्रम की अगुवाई किये और सभी बच्चों को पेंटिंग बनाने मे मदद किये ll रिलायंस फाउंडेशन की ओर से कार्यकर्त्ता श्री रमेश सिंह निवासी रेउला रहे llस्कूल के सभी बालक बालिकाओ द्वारा चित्रकला पेंटिंग बनाया गया ll सभी बच्चों ने अत्यधिक सुन्दर शानदार चित्रकला किया ll रिलायंस फाउंडेशन की ओर से सभी पेंटिंग मे से तीन पेंटिंग पर प्रथम द्वितीय तृतीय पुरुस्कार एवं तीन पेंटिंग पर तीन सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किया गया ll
मैरिट के आधार पर किसको प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरुस्कार मिला ll
1- कु.भारती देवी घसिया पिता रामचरण घसिया - 6th
2-कु.रौशनी 8th
3-कु. सीता सिंह पिता उमेश सिंह -8th
ये तीन पुरुस्कार बेस्ट मैरिट के आधार पर मिला ll
इसके साथ तीन सांत्वना पुरुस्कार भी फाउंडेशन की ओर से प्रदान किये गए ll जिसमे प्रथम द्वितीय तृतीय इस प्रकार है ll
1- कु. अंजलि देवी पिता रामबली -6th
2- सुनील सिंह पिता चमन सिंह -7th
3-काशी सिंह पिता दानबहादुर -8th
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
इसके आलावा शेष सभी बच्चों को पार्ले बिस्कुट भी दिया गया ll सभी बच्चे प्रसन्न हुए ll
उपरोक्त निम्न बच्चों ने बहुत ही शानदार चित्रकला पर्यावरण साफ सफाई स्वक्षता पर किये ll
रिलायंस फाउंडेशन की ओर से प्रबंधक महोदय जी ने स्वयं उपस्थित होकर अपने हाथों से बच्चों को पुरुस्कार वितरित किये ll और सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दिए और सभी बच्चे जो पुरुस्कृत हुए सभी के विचार मंच मे लिए सभी 6 बच्चों ने बताया की हमें पेंटिंग बनाकर अच्छा लगा और हम आगे और भी अच्छी पेंटिंग करेंगे और पढ़ाई करेंगे ll
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
agariya samaj ki jankari ke liye ye blog taiyar kiya gaya hai agariya samaj sangathan poore bharat ke agariya samaj ko sangathit karna chahta hai