मीना अगरिया जिला कोरिया छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य ख़राब होने पर इलाज हेतु संगठन की ओर से राशि इलाज हेतु प्रदाय किया गया ll)
लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
(मीना अगरिया जिला कोरिया छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य ख़राब होने पर इलाज हेतु संगठन की ओर से राशि इलाज हेतु प्रदाय किया गया ll)
आपको बता दे बीते कुछ दिनों पूर्व जिला कोरिया छत्तीसगढ़ की बच्ची जिसका बीते दिनों काफ़ी तबियत ख़राब था ll लेकिन परिवार आर्थिक स्थिति कुछ ख़ास नहीं होने के कारण समस्याओ का सामना कर पड़ रहा था ll उक्त जानकारी कोरिया जिलाध्यक्ष माननीय सुकुल प्रसाद नागवंशी जी द्वारा दिया गया था और संगठन से सहयोग की अपील किया गया था ll जिसको ध्यान मे रखते हुए संगठन की ओर से संगठन अंतर्गत स्वजातीय बंधुओ ने थोड़ा थोड़ा सहयोग करके मीना कुमारी के इलाज मे सहयोग किये और संगठन की ओर से 2562.45/- की राशि आज मीना कुमारी को उनके खाते मे प्रदान किया गया ll आपको बताना चाहेंगे मीना कुमारी जी का राष्ट्रीय संगठन एवं जिला मे भी संगठन की ओर से होने वाले सांस्कृतिक गतिविधियों को अमूल्य योगदान हैं संगठन के प्रत्येक संस्कृतिक कार्यक्रम मे उनकी भागीदारी रहती हैं लगातार जिनके विडिओ भी आप संगठन की ओर से संगठन के फेसबुक एवं यू ट्यूब पर आपको देखने को मिले हैं ll
संचालक दशरथ अगरिया जी का सन्देश समाज के लिए
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
संगठन का उद्देश्य समाज का उत्थान एवं विकास हैं संगठन हर स्थिति मे समाज के लिए कार्य कर रहा हैं समस्त प्रकार के सहयोग समाज को प्रदान किये जाते हैं चाहे वो शिक्षा हो, या दशगात्र हो या विवाह हो या अन्य कोई भी समस्या ll सभी प्रकार से सहयोग संगठन समाज के स्वजातीय बंधुओ को प्रदान करने का प्रयास कर रहा हैं ll संगठन का उद्देश्य सम्पूर्ण भारत स्तर पर एक संगठित समाज का निर्माण करना हैं ll जिससे समाज को संस्कारी, सशक्त, नशामुक्त और एक संगठित शिक्षित समाज बनाया जा सके ll संगठन सम्पूर्ण भारत स्तर पर निवासरत अगरिया समाज के समस्त स्वजातीय बंधुओ से अपील करता हैं की संगठन को समाज के उत्थान के लिए अगरिया समाज के अस्तित्व पहचान के लिए मजबूत बनाये जुड़े और लोगो को जोड़े ll क्योंकि इसी मे समाज की भलाई हैं ll समाज को बाटने वालों का साथ सहयोग ना करें ll ऐसे कई हो सकते हैं जो अपने व्यक्तिगत फायदे लाभ के लिए समाज सेवा के नाम पर अलग थलग काम करने के नाम पर लोगो को संगठन से अलग कर रहे हैं ll संगठन एक राष्ट्रीय संगठन हैं ये सारे लाभ सम्पूर्ण भारत स्तर पर निवासरत अगरिया समाज को संगठन की ओर से दिया जाता हैं किसी व्यक्तिगत जिला या राज्य के लिए नहीं हैं ll तो आइये सब कोई मिलकर समाज को संगठित शिक्षित नशा मुक्त बनाये एवं समाज को अस्तित्व की ओर लेकर जाय ll
जय भारत जय अगरिया लोहासुर
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
भुगतान विवरण एवं स्वजातीय बंधुओ के नाम एवं धन्यवाद
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
आज दिनांक -24/01/2023 को संगठन की ओर मीना अगरिया कोरिया छत्तीसगढ़ को इलाज हेतु सहयोग राशि उनके खाता क्रमांक -20477747109 बैंक sbi पर रूपए 2562.45/- शब्दों मे दो हजार पांच सौ बॉसठ रूपए एवं पैतालिश पैसा प्रदान किया गया ll सहयोग करने वाले समस्त स्वजातीय बंधुओ एवं वीरँगनाओ का संगठन आभार प्रकट करता हैं ll आपने सब प्रत्येक बार की तरह इस बार भी सिद्ध किया हैं संगठन संगठन नहीं एक परिवार हैं ll आप समस्त स्वजातीय बंधुओ का संगठन आभार प्रकट करता हैं एवं भविष्य मे भी संगठन को उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास हैं की ऐसे ही समाज के उत्थान विकास मे आप सभी अपना योगदान देते रहेगे ll सहयोग प्रदान करने वाले स्वजातीय बंधुओ की सूची निम्नानुसार हैं ll
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
1- मनराखन अगरिया कोरबा छत्तीसगढ़ - 50/-
2- निशांत धुर्वे डिंडोरी मध्यप्रदेश - 50/-
3- सुकसाय अगरिया कोरबा छत्तीसगढ़ - 51/-
4- राजकुमार अगरिया सिंगरौली मध्यप्रदेश - 51/-
5 - श्री लाल अगरिया डिंडोरी मध्यप्रदेश - 301/-
6- गनपत अगरिया उमरिया मध्यप्रदेश - 50/-
7 - श्री मति रेणुका परते एवं हरी धुर्वे कबीरधाम छत्तीसगढ़ - 151/-
8- सियाराम अगरिया शहडोल मध्यप्रदेश - 50/-
9- सुबोध कुमार एवं मैडम कवित्री जी सरगुजा छत्तीसगढ़ - 101/-
10- जागेराम सर एवं मैडम सोहरी जी कोरिया छत्तीशगढ़ - 150/-
11- राजेंद्र अगरिया पेंड्रा छत्तीशगढ़ - 151/-
12- मैडम बुद्धवती अगरिया अनूपपुर पुष्पराजगढ़ - 50/-
13- अन्नू अगरिया एवं मैडम सकुंतला अगरिया कबीरधाम छत्तीसगढ़ -301/-
14- रामसरोवर अगरिया शहडोल मध्यप्रदेश - 150/-
15- सुखलाल अगरिया सीधी मध्यप्रदेश - 50/-
16- सुकुल नागवंशी कोरिया छत्तीशगढ़ - 100/-
17- मनमोहन जी -51/-
18- दीपा अगरिया कोरिया छत्तीशगढ़ - 100/-
19- रामरहेश खुसरया छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश -51/-
20- माखन अगरिया अनूपपुर पुष्पराजगढ़ मध्यप्रदेश - 48.45/-
21- रामखिलावन अगरिया कोरबा छत्तीशगढ़ - 101/-
22- रामलखन अगरिया कोरिया छत्तीसगढ़ - 25/-
23- इतवार साय अगरिया कोरिया छत्तीसगढ़ - 25/-
24- भगवान दास अगरिया बलरामपुर छत्तीशगढ़ - 101/-
25- दशरथ अगरिया कोतमा अनूपपुर मध्यप्रदेश - 101/-
26- सुखित अगरिया कोरिया छत्तीसगढ़ - 101/-
27- विजय अगरिया उमरिया मध्यप्रदेश - 51/-
------------------------
कुल प्राप्त - 2562.45
भुगतान राशि - 2562.45
--------------------------
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
उपरोक्त निम्न स्वजातीय बंधुओ / वीरँगनाओ ने मीना अगरिया कोरिया के इलाज हेतु सहयोग प्रदान किये हैं ll आप समस्त दानी महात्माओं का संगठन आभार प्रकट करता हैंll आप सभी का समाज के प्रति निष्ठा एवं संगठन के प्रति अटूट विश्वास ही संगठन को विशेष एवं महत्वपूर्ण तथा मजबूत बनाता हैं ll ऐसे ही अपना साथ सहयोग सदैव बनाये रखियेगा ll
आप सभी का सहृदय धन्यवाद
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
यू ट्यूब पर अगरिया समाज संगठन भारत सर्च करें और चैनल को सब्सक्राइब करें और संगठन की गतिविधि को यू ट्यूब पर देखे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
agariya samaj ki jankari ke liye ye blog taiyar kiya gaya hai agariya samaj sangathan poore bharat ke agariya samaj ko sangathit karna chahta hai