लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन का प्रमुख कार्यक्रम अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम जो फाउंडेशन से जुड़े लगभग सभी राज्यों के जिलों मे प्रति वर्ष माह मार्च - अप्रैल मे संपन्न होता है ll जहाँ लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक जिले के नोडल कार्यकर्ता अधिकारी नियुक्त किये जाते है जो जिलों मे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सम्पन्न कराते है ll नियुक्त नोडल द्वारा फाउंडेशन के एजेंडा को विश्लेषण करते हुए उपस्थित सामाजिक स्वजातीय बंधुओ को विधिवत समझाया जाता है और कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित स्वजातीय बंधुओ को शपथ ग्रहण करवाया जाता है ll अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य अगरिया जनजाति जो की आज के इस आधुनिक परिवेश मे भी शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी, सामाजिक रहन सहन मे पिछड़ी जनजाति है जिसके स्तर मे सामाजिक जागरूकता के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित कराया जाता है जिससे इस समाज मे जागरूकता आ सके और समाज सशक्त हो सके ll ज़िला सीधी के ग्राम सोनगढ़ मे अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 31/03/2025 को हुआ ll जहाँ ज़िला सीधी के लिए नियुक्त नोडल...
स्व. मोहन अगरिया जी दिवंगत पर संगठन की ओर से दशगात्र सहयोग राशि परिवार को दिया गया ll
आज दिनांक 07/05/2023 को श्री सुकुल नागवंशी जिलाध्यक्ष कोरिया छत्तीशगढ़ जी के भैया स्व. मोहन अगरिया जी के दिवंगत होने पर संगठन की ओर दशगात्र सहयोग राशि 760.45/- रूपए शोकाकुल परिवार श्री सुकुल नागवंशी कोरिया छ. ग को उनके फोन पे नम्बर पर सफलता पूर्वक भुगतान किया गया हैं ll संगठन की ओर से श्रद्धांजलि स्वरुप परिवार को सहयोग प्रदान करना संगठन की पहल हैं संगठन से जुड़े समस्त स्वजातीय बंधुओ को उनके घरों मे ऐसे शोक सन्देश समाचार पर दशगात्र सहयोग राशि प्रदान किया जाता हैं ll संगठन की ओर से सूचना प्राप्त होने पर संगठन द्वारा संगठन अंतर्गत कई स्वजातीय बंधुओ द्वारा श्रीद्धांजलि स्वरुप छोटा छोटा सहयोग किया जाता हैं जिसे परिवार को प्रदान किया जाता हैं ll संगठन का उद्देश्य अगरिया अगरिया जनजाति का उत्थान एवं विकास हैं संगठन हर परिस्थिति मे समाज को आगे लेकर जाने के लिए संकल्पित हैं ll शिक्षा, विवाह, शिक्षा सम्मान प्रोत्साहन जैसे कई सहयोग संगठन द्वारा किये जा रहे हैं ll समाज के उत्थान विकास मे
समस्त स्वजातीय बंधुओ का संगठन आभार प्रकट करता हैं की आप सभी स्वजातीय बंधुओ ने संगठन को संगठन नहीं एक परिवार की तरह समझते हैं और हर स्वजातीय बंधुओ के सुख दुख मे साथ खड़े हैं ll आप सभी के कार्य विचार अनुकरणीय सराहनीय हैं संगठन भविष्य मे भी आप सभी से इसी तरह सहयोग की अपेक्षा रखता हैं और संगठन को उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास हैं की आप सभी का सहयोग ऐसे ही संगठन को समाज स्वजातीय बंधुओ को मिलता रहेगा ll और अगरिया जनजाति की पहचान उसका अस्तित्व प्राप्ट होगा ll
लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
agariya samaj ki jankari ke liye ye blog taiyar kiya gaya hai agariya samaj sangathan poore bharat ke agariya samaj ko sangathit karna chahta hai