agariya janjati सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अगरिया जनजाति समाज का राष्ट्रीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ 15.11.2024 को लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन का पांचवा स्थापना दिवस ll

अगरिया जनजाति समाज के उत्थान विकास का संस्था लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन का पांचवा स्थापना दिवस 15.11.2024 को कोतमा कुशा भाऊ ठाकरे मंगल भवन मे सम्पन्न हुआ ll कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया समाज के बच्चे एवं बच्चियों ने बहुत ही सुन्दर आदिवासी गाने एवं अगरिया समाज गीत पर नृत्य प्रस्तुत किये ll  संस्था के फाउंडर श्री दशरथ प्रसाद अगरिया द्वारा बताया गया की संस्था का मुख्य उद्देश्य अगरिया जनजाति के स्तर को , आर्थिक, शैक्षिक एवं सामाजिक स्तर से मजबूत बनाना है ll अगरिया जनजाति समाज बहुत ही पिछड़ा समाज है जिसका कोई अस्तित्व नहीं है इस जनजाति समाज के लोग ना तो नौकरी मे है ना ही शिक्षित है और ना ही व्यवसायिक है ll बताया गया की अगरिया जनजाति समाज के लोग पूर्व प्राचीन समय मे जंगलो मे निवास करते थे जहा वो लोहा बनाने (गलाने) का काम करते थे ll अगरिया जनजाति ही वो समाज है जिसने सर्वप्रथम लौह अयस्क(लौह पत्थर) की पहचान किया और पारम्परिक भट्टी मे लौह अयस्क को गलाकर लोहा जैसे चमत्कारिक धातु को बनाया और देश दुनिया समाज को लोहा से अवगत कराया , यानि लोहा बनाने की संस्कृति

कोरबा cg के ग्राम अमलाडीह ब्लॉक पोड़ीउपरोड़ा मे बैठक संपन्न हुआ llराष्ट्रीय महासम्मेलन 2023 को लेकरll

दिनांक 27/08/2023 को ग्राम अमलाडीह ब्लॉक पोड़ी उपरोड़ा जो की जिला कोरबा छत्तीशगढ़ मे आता हैं ll अगरिया समाज का बैठक लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के माननीय डायरेक्टर महोदय श्री रामखिलावन अगरिया जी, कार्यकर्त्ता दुबराज सिंह अगरिया जी, उमेंद अगरिया जी, पोराशाय अगरिया जी की मुख्य आयोजन मे संपन्न हुआ इसके आलावा कई स्वजातीय बंधु एवं माताए बहने कार्यक्रम मे उपस्थित रहे llअगरिया जनजाति समाज को एक करने वाला मंच लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासम्मेलन 2023 को लेकर जो की जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश के कोतमा मे दिनांक 24/09/2023 को संपन्न होना हैं उक्त के सम्बन्ध मे बैठक का आयोजन हुआ ll जहाँ बैठक मे उपस्थित समस्त स्वजातीय बंधुओ माताओ बहनो को कार्यक्रम मे सम्मिलित होने हेतु कहा गया ll एवं संगठन जो की समाज के उत्थान विकास के लिए हैं जिसका निर्माण राष्ट्रीय स्तर पर किया गया हैं जिनके गतिविधियों के आयोजन हेतु सामाजिक सहयोग की भी बात रखी गयी जहाँ बैठक मे उपस्थित समस्त स्वजातीय बंधुओ ने अपने सहमति दर्ज की और राष्ट्रीय महासम्मेलन 2023 कार्यक्रम मे सम्मिलित होने एवं अ

अनूपपुर म.प्र के कोतमा ब्लॉक के गोडारू मे अगरिया समाज की बैठक संपन्न हुआ एवं पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई ll राष्ट्रीय महासम्मेलन 2023 पर चर्चा हुआ

लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के मार्गदर्शन जिला इकाई अनूपपुर के ब्लॉक कोतमा के ग्राम गोडारू मे दिनांक - 27/08/2023 को बैठक सम्पन्न हुआ ll जहाँ संगठन मैनेजिंग डायरेक्टर दशरथ अगरिया, जिलाध्यक्ष मायाराम अगरिया, ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल अगरिया, कार्यकर्त्ता रामखेलावन अगरिया, रामविलास अगरिया,संतराम अगरिया सहित कई माताए बहने कार्यक्रम मे उपस्थित हुए ll कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को जागरूक करना संगठन से जोड़ना एवं समाज मे शिक्षा के प्रति बढ़ावा देना एवं राष्ट्रीय महासम्मेलन 2023 जो की कोतमा अनूपपुर मे संपन्न होना हैं अधिक से अधिक संख्या मे अपनी उपस्थिति देना रहा हैं ll बैठक मे ब्लॉक इकाई कोतमा हेतु पदाधिकारियों का चयन किया गया :- 1- बीरबल अगरिया गोडारू से कोतमा ब्लॉक कोषाध्यक्ष चयनित किये गए ll 2- सम्हारू अगरिया गोडारू से ब्लॉक संरक्षक चयनित किये गए ll 3- प्रीतम लाल अगरिया जी ब्लॉक उपसंरक्षक चयनित किये गए ll उपरोक्त चयनित सभी पदाधिकारियों का तिलक वंदन करते हुए स्वागत किया गया ll सभी ने संगठन के साथ मिलकर समाज के लिए तन मन धन से निष्ठांपूर्वक कार्य करने को बो

agariya privacy policy

  At agariya, one of our main priorities is the privacy of our visitors. This Privacy Policy document contains types of information that is collected and recorded by agariya and how we use it. If you have additional questions or require more information about our Privacy Policy, do not hesitate to contact us. Log Files agariya follows a standard procedure of using log files. These files log visitors when they use app. The information collected by log files include internet protocol (IP) addresses, browser type, Internet Service Provider (ISP), date and time stamp, referring/exit pages, and possibly the number of clicks. These are not linked to any information that is personally identifiable. The purpose of the information is for analyzing trends, administering the app, tracking users' movement on the app, and gathering demographic information. Our Advertising Partners Some of advertisers in our app may use cookies and web beacons. Our advertising partners are listed below. Each of