लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन का प्रमुख कार्यक्रम अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम जो फाउंडेशन से जुड़े लगभग सभी राज्यों के जिलों मे प्रति वर्ष माह मार्च - अप्रैल मे संपन्न होता है ll जहाँ लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक जिले के नोडल कार्यकर्ता अधिकारी नियुक्त किये जाते है जो जिलों मे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सम्पन्न कराते है ll नियुक्त नोडल द्वारा फाउंडेशन के एजेंडा को विश्लेषण करते हुए उपस्थित सामाजिक स्वजातीय बंधुओ को विधिवत समझाया जाता है और कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित स्वजातीय बंधुओ को शपथ ग्रहण करवाया जाता है ll अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य अगरिया जनजाति जो की आज के इस आधुनिक परिवेश मे भी शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी, सामाजिक रहन सहन मे पिछड़ी जनजाति है जिसके स्तर मे सामाजिक जागरूकता के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित कराया जाता है जिससे इस समाज मे जागरूकता आ सके और समाज सशक्त हो सके ll ज़िला सीधी के ग्राम सोनगढ़ मे अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 31/03/2025 को हुआ ll जहाँ ज़िला सीधी के लिए नियुक्त नोडल...
अनूपपुर म.प्र के कोतमा ब्लॉक के गोडारू मे अगरिया समाज की बैठक संपन्न हुआ एवं पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई ll राष्ट्रीय महासम्मेलन 2023 पर चर्चा हुआ
लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के मार्गदर्शन जिला इकाई अनूपपुर के ब्लॉक कोतमा के ग्राम गोडारू मे दिनांक - 27/08/2023 को बैठक सम्पन्न हुआ ll जहाँ संगठन मैनेजिंग डायरेक्टर दशरथ अगरिया, जिलाध्यक्ष मायाराम अगरिया, ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल अगरिया, कार्यकर्त्ता रामखेलावन अगरिया, रामविलास अगरिया,संतराम अगरिया सहित कई माताए बहने कार्यक्रम मे उपस्थित हुए ll कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को जागरूक करना संगठन से जोड़ना एवं समाज मे शिक्षा के प्रति बढ़ावा देना एवं राष्ट्रीय महासम्मेलन 2023 जो की कोतमा अनूपपुर मे संपन्न होना हैं अधिक से अधिक संख्या मे अपनी उपस्थिति देना रहा हैं ll बैठक मे ब्लॉक इकाई कोतमा हेतु पदाधिकारियों का चयन किया गया :-
1- बीरबल अगरिया गोडारू से कोतमा ब्लॉक कोषाध्यक्ष चयनित किये गए ll
2- सम्हारू अगरिया गोडारू से ब्लॉक संरक्षक चयनित किये गए ll
3- प्रीतम लाल अगरिया जी ब्लॉक उपसंरक्षक चयनित किये गए ll
उपरोक्त चयनित सभी पदाधिकारियों का तिलक वंदन करते हुए स्वागत किया गया ll सभी ने संगठन के साथ मिलकर समाज के लिए तन मन धन से निष्ठांपूर्वक कार्य करने को बोले एवं संगठन के सभी दिशा निर्देश का पालन करने को कहे ll
बैठक मे कई बिन्दुओ पर प्रकाश डाला गया जो निम्नानुसार हैं -
1- अगरिया जनजाति को संरक्षित करना इसके संस्कृति परम्परा रीति रीवाज को बचाना ll
2- समाज से रूढ़ी वादी विचार जो समाज के हित मे ना हो बंद करना जैसे समाज मे मांश मदिरा नशे का लेन देंन बंद करना ll
3- अगरिया जनजाति के वैज्ञानिक इतिहास को समाज के हर व्यक्ति बच्चों को बताना जिससे समाज मे बच्चे अपने समाज के प्रति गर्व कर सके ll
4- समाज मे धर्म परिवर्तन पर रोक लगाना ll धर्म परिवर्तन करने वालो को समाज मे आना जाना बंद करवाना तथा शादी व्याह हेतु बहन बेटियों का लेन देंन न करना तथा समाज से बाहर करना ll
5- समाज से सफी प्रथा को पूर्ण रूप से समाप्त करना ll सफी के स्थान पर आर्थिक रूप से स्वेछा नुसार परिवार को सहयोग प्रदान करना ll
6- समाज के हर कार्यक्रम मे बच्चों को शिक्षित करने पढ़ाने पर चर्चा करना एवं शिक्षा के लिए सहयोग प्रदान करना ऐसे समस्त संगठन के चलाए जा रहे समाज के हित मे सभी उद्देश्य पर चर्चा किया गया ll
कार्यक्रम के अंत मे राष्ट्रीय महासम्मेलन 2023 जो की कोतमा अनूपपुर मप्र मे संपन्न होना हैं सभी को आमंत्रण पत्र वितरण किया गया और अधिक से अधिक संख्या मे कार्यक्रम मे उपस्थित होने हेतु तथा प्रत्येक जिले से 5000/- की सहयोग राशि कार्यक्रम मे सहयोग हेतु देना हैं बताया गया सभी ने सहयोग करने को कहा एवं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात बोले ll
अगरिया समाज संगठन भारत के गतिविधि को यू ट्यूब पर देखने के लिए यू ट्यूब पर agariya samaj sangathan bharat सर्च करें और चैनल को सब्सक्राइब करें ll
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
agariya samaj ki jankari ke liye ye blog taiyar kiya gaya hai agariya samaj sangathan poore bharat ke agariya samaj ko sangathit karna chahta hai