अगरिया जनजाति समाज के उत्थान विकास का संस्था लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन का पांचवा स्थापना दिवस 15.11.2024 को कोतमा कुशा भाऊ ठाकरे मंगल भवन मे सम्पन्न हुआ ll कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया समाज के बच्चे एवं बच्चियों ने बहुत ही सुन्दर आदिवासी गाने एवं अगरिया समाज गीत पर नृत्य प्रस्तुत किये ll संस्था के फाउंडर श्री दशरथ प्रसाद अगरिया द्वारा बताया गया की संस्था का मुख्य उद्देश्य अगरिया जनजाति के स्तर को , आर्थिक, शैक्षिक एवं सामाजिक स्तर से मजबूत बनाना है ll अगरिया जनजाति समाज बहुत ही पिछड़ा समाज है जिसका कोई अस्तित्व नहीं है इस जनजाति समाज के लोग ना तो नौकरी मे है ना ही शिक्षित है और ना ही व्यवसायिक है ll बताया गया की अगरिया जनजाति समाज के लोग पूर्व प्राचीन समय मे जंगलो मे निवास करते थे जहा वो लोहा बनाने (गलाने) का काम करते थे ll अगरिया जनजाति ही वो समाज है जिसने सर्वप्रथम लौह अयस्क(लौह पत्थर) की पहचान किया और पारम्परिक भट्टी मे लौह अयस्क को गलाकर लोहा जैसे चमत्कारिक धातु को बनाया और देश दुनिया समाज को लोहा से अवगत कराया , यानि लोहा बनाने की संस्कृति
जिला इकाई सूरजपुर और कोरबा छ.ग मे हुआ अगरिया समाज जोड़ो अभियान ll एजेंडा वाचन शपथ ग्रहणll लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन
लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के मार्गदर्शन मे सम्पूर्ण भारत अंतर्गत फाउंडेशन से जुड़े जिलों मे अगरिया जनजाति समाज के उत्थान विकास हेतु अगरिया समाज जोड़ो अभियान अंतर्गत अगरिया समाज जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं तथा संगठन से जुड़कर समाज के उत्थान विकास मे भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जाता हैं ll उक्त कार्यक्रम मे संगठन द्वारा समाज के लिए चलाये जा रहे मुहीम जो की एजेंडा के रूप मे उल्लेखित हैं जिला के स्वजातीय बंधुओ को अवगत कराया जाता हैं और ये एजेंडा का वाचन फाउंडेशन द्वारा अन्य जिलों से नियुक्त नोडल द्वारा किया जाता हैं जो निर्धारित मीटिंग के दिन जिला मे उपस्थित होकर एजेंडा का वाचन करते हैं एवं कार्यक्रम के अंत मे शपथ ग्रहण कराया जाता हैंll जिला सूरजपुर एवं कोरबा छ.ग मे संपन्न हुआ अगरिया समाज जोड़ो अभियान तथा एजेंडा वाचन एवं शपथ ग्रहण हुआ :- दिनांक - 28/03/2024 को उपरोक्त दोनों जिलों मे सूरजपुर एवं कोरबा मे अगरिया जोड़ो अभियान कार्यक्रम उत्थान विकास हेतु आयोजन हुआ जहाँ फाउंडेशन द्वारा नियुक्त नोडल महोदय द्वारा जिले मे जाकर फ