लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन का प्रमुख कार्यक्रम अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम जो फाउंडेशन से जुड़े लगभग सभी राज्यों के जिलों मे प्रति वर्ष माह मार्च - अप्रैल मे संपन्न होता है ll जहाँ लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक जिले के नोडल कार्यकर्ता अधिकारी नियुक्त किये जाते है जो जिलों मे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सम्पन्न कराते है ll नियुक्त नोडल द्वारा फाउंडेशन के एजेंडा को विश्लेषण करते हुए उपस्थित सामाजिक स्वजातीय बंधुओ को विधिवत समझाया जाता है और कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित स्वजातीय बंधुओ को शपथ ग्रहण करवाया जाता है ll अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य अगरिया जनजाति जो की आज के इस आधुनिक परिवेश मे भी शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी, सामाजिक रहन सहन मे पिछड़ी जनजाति है जिसके स्तर मे सामाजिक जागरूकता के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित कराया जाता है जिससे इस समाज मे जागरूकता आ सके और समाज सशक्त हो सके ll ज़िला सीधी के ग्राम सोनगढ़ मे अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 31/03/2025 को हुआ ll जहाँ ज़िला सीधी के लिए नियुक्त नोडल...
जिला इकाई सूरजपुर और कोरबा छ.ग मे हुआ अगरिया समाज जोड़ो अभियान ll एजेंडा वाचन शपथ ग्रहणll लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन
लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के मार्गदर्शन मे सम्पूर्ण भारत अंतर्गत फाउंडेशन से जुड़े जिलों मे अगरिया जनजाति समाज के उत्थान विकास हेतु अगरिया समाज जोड़ो अभियान अंतर्गत अगरिया समाज जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं तथा संगठन से जुड़कर समाज के उत्थान विकास मे भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जाता हैं ll उक्त कार्यक्रम मे संगठन द्वारा समाज के लिए चलाये जा रहे मुहीम जो की एजेंडा के रूप मे उल्लेखित हैं जिला के स्वजातीय बंधुओ को अवगत कराया जाता हैं और ये एजेंडा का वाचन फाउंडेशन द्वारा अन्य जिलों से नियुक्त नोडल द्वारा किया जाता हैं जो निर्धारित मीटिंग के दिन जिला मे उपस्थित होकर एजेंडा का वाचन करते हैं एवं कार्यक्रम के अंत मे शपथ ग्रहण कराया जाता हैंll
जिला सूरजपुर एवं कोरबा छ.ग मे संपन्न हुआ अगरिया समाज जोड़ो अभियान तथा एजेंडा वाचन एवं शपथ ग्रहण हुआ :- दिनांक - 28/03/2024 को उपरोक्त दोनों जिलों मे सूरजपुर एवं कोरबा मे अगरिया जोड़ो अभियान कार्यक्रम उत्थान विकास हेतु आयोजन हुआ जहाँ फाउंडेशन द्वारा नियुक्त नोडल महोदय द्वारा जिले मे जाकर फाउंडेशन से प्रदाय एजेंडा को विधिवत विश्लेषण करते हुए जिला के समस्त स्वजातीय बंधुओ को अवगत कराये ll आपको बता दे जिला सूरजपुर के लिए नियुक्त नोडल श्री सुकुल नागवंशी जी एवं श्री सुखित लाल अगरिया जी (कोरिया जिला छ ग)रहे हैं ll तथा कोरबा जिला के लिए फाउंडेशन द्वारा नियुक्त नोडल श्री अर्जुन अगरिया, रुपेश अगरिया (मनेन्द्रगढ़ जिला छ. ग) एवं श्री उबरन अगरिया एवं जीवन अगरिया (रायगढ़ छ. ग) रहे हैं ll उपरोक्त नोडलो ने जिले मे जाकर फाउंडेशन द्वारा अगरिया जनजाति समाज के उत्थान विकास हेतु चलाये जा रहे मुहीम से लोगो को अवगत कराये एवं संगठन से जुड़ने एवं लोगो को जोड़ने हेतु प्रेरित किये ll संगठित समाज का निर्माण सम्पूर्ण भारत मे संगठन का लक्ष्य हैं सभी को बताए एवं सम्पूर्ण भारत स्तर मे अगरिया जनजाति को एक मंच मे आकर समाज के पिछड़ेपन, शिक्षा मे कमी,अगरिया जनजाति के विलुप्त होते अस्तित्व को उजागर करना ,संस्कृति का संरक्षण करना, समाज मे बच्चों को शिक्षा हेतु सहयोग करना, शिक्षा के क्षेत्र मे बेहतर प्रदर्शन पर राष्ट्रीय मंच मे पुरुस्कार के साथ सम्मानीत करना, समाज मे दशगात्र सहयोग करना, इलाज सहयोग करना, समाज के संस्कारी सभ्य समाज बनाना, समाज को नशा मुक्त समाज बनाने की पहल जैसे फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे समस्त मुहीम से जिला के लोगो अवगत कराये ll इसके पश्चात्को जिला कोरबा टीम के द्वारा जिला के बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए बारहखड़ी पहाड़ा वितरण किया गया ll कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित सभी स्वजातीय बंधुओ का शपथ ग्रहण कराया गया ll
जिला कार्यक्रम आयोजक के रूप मे सूरजपुर से नरेश अगरिया, अशोक अगरिया, लल्लू अगरिया, अर्जुन अगरिया एवं जिले के समस्त स्वजातीय बंधुओ माताओ बहनो ने अथक प्रयास किया ll तथा कोरबा जिले से डायरेक्टर रामखिलावन अगरिया, दुबराज अगरिया, पूरासाय अगरिया, उमेंद अगरिया एवं जिले के समस्त स्वजातीय बंधुओ एवं वीरँगनाओ मे अथक प्रयास किया ll
फाउंडेशन मैनेजिंग डायरेक्टर का सन्देश नोडल एवं जिलाध्यक्ष के लिए :-
आप माननीय नोडल महोदयो को फाउंडेशन नमन करता हैं आपके कार्य एवं जज्बे ने अगरिया समाज को पुनरनिर्माण एवं उत्थान विकास की धारा मे ला खड़ा किया हैं ll कोटि कोटि धन्यवाद आप सभी को ll
इसके साथ ही हमारे उक्त जिलों के जिलाध्यक्ष एवं जिलों के समस्त कार्यकर्त्ता आप सभी ने इस कार्यक्रम के आयोजन मे आदम्य साहस और जज्बा दिखाया हैं आज आपके कार्यो के वजह से जिला जिला मे अगरिया समाज के उत्थान विकास की मुहीम चल रही हैं अगरिया जनजाति का इतिहास आज अमर हो रहा हैं आप दोनों जिलों के जिलाध्यक्ष एवं कार्यकर्त्ता मित्रो को नमन हैं ll
इसके साथ ही कहना चाहुँगा की हमारे जिलों के लिए माननीय नोडल महोदय किसी परमात्मा के अंश से कम नहीं हैं इनके पावन चरण एवं पावन स्वर (आवाज) से हमारा जिला सरोसार हो जाता हैं इसलिए इनके सम्मान का अवसर मिलना हमारे जिला वासियो के लिए गौरव का विषय हैं ll
उक्त कार्यक्रम का अनुसरण करते हुए सभी जिले आपस मे चर्चा करते हुए जिलों मे कार्यक्रम का आयोजन कराते हुए उत्थान विकास की धारा को क्रमशः जारी रखेंगे आप सभी से यही अपेक्षा हैं ll
धन्यवाद
M. D
लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
agariya samaj ki jankari ke liye ye blog taiyar kiya gaya hai agariya samaj sangathan poore bharat ke agariya samaj ko sangathit karna chahta hai