अगरिया जनजाति समाज के उत्थान विकास का संस्था लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन का पांचवा स्थापना दिवस 15.11.2024 को कोतमा कुशा भाऊ ठाकरे मंगल भवन मे सम्पन्न हुआ ll कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया समाज के बच्चे एवं बच्चियों ने बहुत ही सुन्दर आदिवासी गाने एवं अगरिया समाज गीत पर नृत्य प्रस्तुत किये ll संस्था के फाउंडर श्री दशरथ प्रसाद अगरिया द्वारा बताया गया की संस्था का मुख्य उद्देश्य अगरिया जनजाति के स्तर को , आर्थिक, शैक्षिक एवं सामाजिक स्तर से मजबूत बनाना है ll अगरिया जनजाति समाज बहुत ही पिछड़ा समाज है जिसका कोई अस्तित्व नहीं है इस जनजाति समाज के लोग ना तो नौकरी मे है ना ही शिक्षित है और ना ही व्यवसायिक है ll बताया गया की अगरिया जनजाति समाज के लोग पूर्व प्राचीन समय मे जंगलो मे निवास करते थे जहा वो लोहा बनाने (गलाने) का काम करते थे ll अगरिया जनजाति ही वो समाज है जिसने सर्वप्रथम लौह अयस्क(लौह पत्थर) की पहचान किया और पारम्परिक भट्टी मे लौह अयस्क को गलाकर लोहा जैसे चमत्कारिक धातु को बनाया और देश दुनिया समाज को लोहा से अवगत कराया , यानि लोहा बनाने की संस्कृति
महिला कार्यकर्ताओ ने सम्पन्न किया अगरिया समाज जोड़ो अभियान जिला उमरिया म.प्र ll फाउंडेशन मैनेजिंग डायरेक्टर पहुचे उमरिया कार्यक्रम मे लोगो को सम्बोधित किये ll लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन ll
दिनांक 28/04/2024 को लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन की शानदार वीरांगना कोर कमेटी के मेंबर श्री मति सोहरी एवं श्री मति लक्ष्मी अगरिया जिला उमरिया मध्यप्रदेश मे नोडल के रूप मे अपना दायित्व निर्वाहन करते हुए जिला मे अगरिया जोड़ो अभियान कार्यक्रम 2024 को बहुत ही अच्छे निष्पक्ष प्रेमभाव, प्रेरणादायक तरीके से कार्यक्रम को सम्पन्न कराये ll कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथि स्वागत के साथ किया गया सर्वप्रथम मंच पर मंचासीन नोडल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर का स्वागत किया गया इसके पश्चात फाउंडेशन द्वारा प्रदान एजेंडा के वाचन हेतु माननीय नोडल महोदया को आमंत्रित किया गया ll एजेंडा वाचन श्री मति सोहरी जी द्वारा किया गया एजेंडा का विधिवत विश्लेषण करते हुए फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे सम्पूर्ण गतिविधि एवं योजनाओं को जिला मे उपस्थित लोगो को बताया गया ll उन्होंने बताया फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे समस्त मुहीम अगरिया जनजाति के उत्थान विकास के लिए है आज अगरिया जनजाति समाज एवं इस समाज की संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से लगातार सतत 4 सॉल से फाउंडेशन कार्यरत है आज इस फाउंडेशन ने अगरिया जनजाति समाज को एक नयी दिशा मे लाकर खड़ा कर दिया आज इस विलोपित होते हुए समाज के अस्तित्व को उजागर कर दिया आइये सभी मिलकर समाज को नयी दिशा देने समाज के सभ्य संस्कारी शिक्षित समाज बनाने मे अपना तन मन धन अर्पित करें ll इसके पश्चात श्री मति लक्ष्मी अगरिया जी द्वारा समाज मे शिक्षा को लेकर बात किया गया उन्होंने कह हम सब को समाज मे शिक्षा को लेकर बच्चों को शिक्षित करने को लेकर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने को लेकर सकारात्मक सोच अपने आप मे लाना होगा हम सभी को आगे आकर समाज मे शिक्षा की जिम्मेदारी लेना होगा सभी को समाज मे सहयोग देना होगा समाज के हर बच्चे को शिक्षा के क्षेत्र मे आगे बढ़ाना हमारी आपकी सभी की जिम्मेदारी होगी ll ये समाज हमारा है और इस समाज की जिम्मेदारी हमको लेना होगा हम सभी को एक कदम समाज की ओर बढ़ाना होगा तभी समाज का नया सूरज निकलेगा ll कार्यक्रम के अंत मे फाउंडेशन मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दशरथ अगरिया जी को आमंत्रित किया गया जहाँ जिला उमरिया एवं सम्पूर्ण अगरिया जनजाति को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की हम सब बहुत ही सौभाग्य शाली है की हम अगरिया जनजाति समाज मे पैदा हुए है क्योंकि अगरिया जनजाति का योगदान इस देश समाज मे अद्भुत है इस जनजाति समाज ने इस देश समाज को लोहा जैसा चमत्कारिक धातु बना कर दिया जिसके बिना आज इस देश समाज के विकास की कल्पना संभव नहीं है आज अगरिया शब्द से हम सब गौरवान्वित महसूस करते है धन्य थे हमारे पूर्वज जिन्होंने इस संस्कृति को जन्म दिया आज इस संस्कृति को हम सब को संरक्षित रखना है और हमें गर्व से कहना है की हम अगरिया है ll हम सभी को घर मे अपने बच्चों को बल्कि समाज मे सभी को अगरिया जनजाति के इतिहास को उजागर करना है बताना है जिससे बच्चों को समाज की संस्कृति इतिहास की जानकारी हो और समाज के बच्चे भी गौरवन्वित महसूस करें ll M.D सर ने फाउंडेशन के बारे मे सभी को बताते हुए कहा की आज ये फाउंडेशन अगरिया जनजाति समाज को एवं इस समाज की वैज्ञानिक संस्कृति को संरक्षित करने का कार्य कर रहा है और इस देश मे समाज मे अगरिया जनजाति को पहचान दिलाने का कार्य कर रहा है ll उन्होंने कहा की ये फाउंडेशन समाज मे शिक्षा पर विशेष पहल कर रहा है समाज मे बच्चों को पढ़ाने के लिए मदद करता है बच्चों को फीस कॉपी बस्ता पुस्तक मे मदद करता है जिससे समाज मे बच्चों के शिक्षा के स्तर मे वृद्धि हो बच्चे समाज के शिक्षित हो सके ll लेकिन शिक्षा की जिम्मेदारी समाज के हर माता पिता हर अभिभावकों को लेना होगा बच्चों को घर के काम काज एवं ख़राब माहौल से दूर रखकर अच्छे माहौल देते हुए स्कूल भेजना है एवं घर मे भी प्रेरित करना है ll इसके साथ सामाजिक जैसे बैठक दशगात्र, बरहो मे ये चर्चा करना होगा की सभी बच्चो मे पढ़ाये कोई दिक्कत आये तो फाउंडेशन हमारे साथ है ll
समाज के पिछड़ेपन का मुख्य कारक समाज मे नशे पान का लेन देन बंद करना होगा क्योंकि इन सब से हमारे समाज के बच्चों का परिवेश बिगड़ता है नशे पान का लत बढ़ता है इसे तत्काल समाज मे बंद करना होगा ll समाज के हर व्यक्ति को समाज को सभ्य संस्कारी शिक्षित बेहतर समाज बनाने के लिए जिम्मेदारी लेना होगा तभी समाज मे जागरूकता आएगा और समाज का पुनरनिर्माण होगा ll समाज के प्रत्येक परिवार के समस्याओ का समाधान हमको इस फाउंडेशन के साथ मिकलकर करना होगा आज फाउंडेशन समाज मे दशगात्र सहयोग, शिक्षा सहयोग, विवाह सहयोग, इलाज सहयोग जैसे हर क्षेत्र पर काम कर रहा है इसलिए सभी को इस फाउंडेशन से जुड़ना होगा आज फाउंडेशन समाज मे दशगात्र सहयोग देता है यदि इस फाउंडेशन से जुड़े किसी भी कार्यकर्त्ता के परिवार मे कोई दुःखद घटना हो जाता है तो फाउंडेशन द्वारा उस परिवार को आर्थिक मदद किया जाता है, यदि किसी कार्यकर्त्ता के घर मे विवाह है और आर्थिक मदद की आवश्यकता है वहां परिवार को फाउंडेशन आर्थिक मदद भी करता है, यदि समाज मे कोई कार्यकर्त्ता के घर कोई बीमार है और सहयोग की आवश्यकता है वहां फाउंडेशन इलाज मे भी मदद करता है यदि कहे तो समाज के हर समस्याओ के समाधान के लिए फाउंडेशन आगे बढ़कर कार्य कर रहा है इसलिए हम सभी को इस फाउंडेशन को मजबूत बनाना होगा अपने कमाई का छोटा सा अंश दान हर महीने देना होगा ये दान हमारे एवं हमारे समाज के लोगो के ही काम आएगा समाज मे दान से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं होता ll समाज मे धर्म परिवर्तन बहुत बड़ा अपवाद है समाज मे धर्म परिवर्तन करने वालो को समाज से निष्काषित करना होगा शादी व्याह सम्बन्ध ऐसे लोगो से नहीं बनाना है ll क्योंकि इस समाज मे पैदा होकर इस समाज से नाम, आरक्षण, बहन बेटी, मान सम्मान लेकर धर्म संस्कृति दूसरे धर्म की अपनाते है जो अगरिया जनजाति के लिए बड़े ही दुख का विषय है ll फाउंडेशन आज सम्पूर्ण भारत के अगरिया जनजाति के उत्थान विकास की ओर कदम बढ़ाया है समाज मे महिलाओ को सम्मान, बच्चों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे 10-12वी मे बेहतर प्रदर्शन करने पर फाउंडेशन पुरुस्कार देकर बच्चे एवं माता पिता की सम्मानित भी करता है इसलिए आज इस फाउंडेशन को मजबूत बनाना एवं अपने समाज के अस्तित्व के लिए हम सब को संगठित होकर एक साथ मजबूती से खड़ा होना होगा तभी समाज का उत्थान विकास होगा ll इन सारी बातो को मैनेजिंग डायरेक्टर दशरथ अगरिया जी द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया ll
कार्यक्रम के अंत मे मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दशरथ अगरिया जी द्वारा उपस्थित समस्त स्वजातीय बंधुओ को शपथ ग्रहण कराया गया और सभा का समापन किया गया ll कार्यक्रम मे फाउंडेशन मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दशरथ अगरिया, उमरिया के लिए नियुक्त नोडल कोर सदस्य श्री मति सोहरी एवं श्री मति लक्ष्मी अगरिया, सुखित लाल अगरिया, जागेराम अगरिया, रामसरोवर अगरिया, उपस्थित रहे एवं जिला उमरिया मप्र सचिव एवं फाउंडेशन कोर सदस्य श्री विजय अगरिया द्वारा मंच संचालन किया गया ll इसके अलावा जिला उमरिया से माताओ बहनो स्वजातीय बंधुओ सहित 100-150 की संख्या मे उपस्थित रहे ll
फाउंडेशन की गतिविधि को यू ट्यूब पर देखने के लिए यू ट्यूब पर सर्च करें अगरिया समाज संगठन भारत और चैनल को सब्सक्राइब करे ll
फेसबुक पर अगरिया समाज संगठन भारत सर्च करें और पेज को फॉलो करें
शानदार कार्यक्रम रहा अगरिया जनजाति समाज
जवाब देंहटाएं