महिला कार्यकर्ताओ ने सम्पन्न किया अगरिया समाज जोड़ो अभियान जिला उमरिया म.प्र ll फाउंडेशन मैनेजिंग डायरेक्टर पहुचे उमरिया कार्यक्रम मे लोगो को सम्बोधित किये ll लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन ll सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सीधी मध्यप्रदेश के ग्राम सोनगढ़ मे अगरिया समाज जोड़ो अभियान संपन्न हुआ दिनांक 31/03/2025 को ll लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन

लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन का प्रमुख कार्यक्रम अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम जो फाउंडेशन से जुड़े लगभग सभी राज्यों के जिलों मे प्रति वर्ष माह मार्च - अप्रैल मे संपन्न होता है ll जहाँ लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक जिले के नोडल कार्यकर्ता अधिकारी नियुक्त किये जाते है जो जिलों मे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सम्पन्न कराते है ll नियुक्त नोडल द्वारा फाउंडेशन के एजेंडा को विश्लेषण करते हुए उपस्थित सामाजिक स्वजातीय बंधुओ को विधिवत समझाया जाता है और कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित स्वजातीय बंधुओ को शपथ ग्रहण करवाया जाता है ll  अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य अगरिया जनजाति जो की आज के इस आधुनिक परिवेश मे भी शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी, सामाजिक रहन सहन मे पिछड़ी जनजाति है जिसके स्तर मे सामाजिक जागरूकता के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित कराया जाता है जिससे इस समाज मे जागरूकता आ सके और समाज सशक्त हो सके ll ज़िला सीधी के ग्राम सोनगढ़ मे अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम का आयोजन  दिनांक 31/03/2025 को हुआ ll जहाँ ज़िला सीधी के लिए नियुक्त नोडल...

महिला कार्यकर्ताओ ने सम्पन्न किया अगरिया समाज जोड़ो अभियान जिला उमरिया म.प्र ll फाउंडेशन मैनेजिंग डायरेक्टर पहुचे उमरिया कार्यक्रम मे लोगो को सम्बोधित किये ll लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन ll


दिनांक 28/04/2024 को लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन की शानदार वीरांगना कोर कमेटी के मेंबर श्री मति सोहरी एवं श्री मति लक्ष्मी अगरिया जिला उमरिया मध्यप्रदेश मे नोडल के रूप मे अपना दायित्व निर्वाहन करते हुए जिला मे अगरिया जोड़ो अभियान कार्यक्रम 2024 को बहुत ही अच्छे निष्पक्ष प्रेमभाव, प्रेरणादायक तरीके से कार्यक्रम को सम्पन्न कराये ll कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथि स्वागत के साथ किया गया सर्वप्रथम मंच पर मंचासीन नोडल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर का स्वागत किया गया इसके पश्चात फाउंडेशन द्वारा प्रदान एजेंडा के वाचन हेतु माननीय नोडल महोदया को आमंत्रित किया गया ll एजेंडा वाचन श्री मति सोहरी जी द्वारा किया गया एजेंडा का विधिवत विश्लेषण करते हुए फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे सम्पूर्ण गतिविधि एवं योजनाओं को जिला मे उपस्थित लोगो को बताया गया ll उन्होंने बताया फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे समस्त मुहीम अगरिया जनजाति के उत्थान विकास के लिए है आज अगरिया जनजाति समाज  एवं इस समाज की संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से लगातार सतत 4 सॉल से फाउंडेशन कार्यरत है आज इस फाउंडेशन ने अगरिया जनजाति समाज को एक नयी दिशा मे लाकर खड़ा कर दिया आज इस विलोपित होते हुए समाज के अस्तित्व को उजागर कर दिया आइये सभी मिलकर समाज को नयी दिशा देने समाज के सभ्य संस्कारी शिक्षित समाज बनाने मे अपना तन मन धन अर्पित करें ll इसके पश्चात श्री मति लक्ष्मी अगरिया जी द्वारा समाज मे शिक्षा को लेकर बात किया गया उन्होंने कह हम सब को समाज मे शिक्षा को लेकर बच्चों को शिक्षित करने को लेकर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने को लेकर सकारात्मक सोच अपने आप मे लाना होगा हम सभी को आगे आकर समाज मे शिक्षा की जिम्मेदारी लेना होगा सभी को समाज मे सहयोग देना होगा समाज के हर बच्चे को शिक्षा के क्षेत्र मे आगे बढ़ाना हमारी आपकी सभी की जिम्मेदारी होगी ll ये समाज हमारा है और इस समाज की जिम्मेदारी हमको लेना होगा हम सभी को एक कदम समाज की ओर बढ़ाना होगा तभी समाज का नया सूरज निकलेगा ll कार्यक्रम के अंत मे फाउंडेशन मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दशरथ अगरिया जी को आमंत्रित किया गया जहाँ जिला उमरिया एवं सम्पूर्ण अगरिया जनजाति को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की हम सब बहुत ही सौभाग्य शाली है की हम अगरिया जनजाति समाज मे पैदा हुए है क्योंकि अगरिया जनजाति का योगदान इस देश समाज मे अद्भुत है इस जनजाति समाज ने इस देश समाज को लोहा जैसा चमत्कारिक धातु बना कर दिया जिसके बिना आज इस देश समाज के विकास की कल्पना संभव नहीं है आज अगरिया शब्द से हम सब गौरवान्वित महसूस करते है धन्य थे हमारे पूर्वज जिन्होंने इस संस्कृति को जन्म दिया आज इस संस्कृति को हम सब को संरक्षित रखना है और हमें गर्व से कहना है की हम अगरिया है ll हम सभी को घर मे अपने बच्चों को बल्कि समाज मे सभी को अगरिया जनजाति के इतिहास को उजागर करना है बताना है जिससे बच्चों को समाज की संस्कृति इतिहास की जानकारी हो और समाज के बच्चे भी गौरवन्वित महसूस करें ll M.D सर ने फाउंडेशन के बारे मे सभी को बताते हुए कहा की आज ये फाउंडेशन अगरिया जनजाति समाज को एवं इस समाज की वैज्ञानिक संस्कृति को संरक्षित करने का कार्य कर रहा है और इस देश मे समाज मे अगरिया जनजाति को पहचान दिलाने का कार्य कर रहा है ll उन्होंने कहा की ये फाउंडेशन समाज मे शिक्षा पर विशेष पहल कर रहा है समाज मे बच्चों को पढ़ाने के लिए मदद करता है बच्चों को फीस कॉपी बस्ता पुस्तक मे मदद करता है जिससे समाज मे बच्चों के शिक्षा के स्तर मे वृद्धि हो बच्चे समाज के शिक्षित हो सके ll लेकिन शिक्षा की जिम्मेदारी समाज के हर माता पिता हर अभिभावकों को लेना होगा बच्चों को घर के काम काज एवं ख़राब माहौल से दूर रखकर अच्छे माहौल देते हुए स्कूल भेजना है एवं घर मे भी प्रेरित करना है ll इसके साथ सामाजिक जैसे बैठक दशगात्र, बरहो मे ये चर्चा करना होगा की सभी बच्चो मे पढ़ाये कोई दिक्कत आये तो फाउंडेशन हमारे साथ है ll
समाज के पिछड़ेपन का मुख्य कारक समाज मे नशे पान का लेन देन बंद करना होगा क्योंकि इन सब से हमारे समाज के बच्चों का परिवेश बिगड़ता है नशे पान का लत बढ़ता है इसे तत्काल समाज मे बंद करना होगा ll समाज के हर व्यक्ति को समाज को सभ्य संस्कारी शिक्षित बेहतर समाज बनाने के लिए जिम्मेदारी लेना होगा तभी समाज मे जागरूकता आएगा और समाज का पुनरनिर्माण होगा ll समाज के प्रत्येक परिवार के समस्याओ का समाधान हमको इस फाउंडेशन के साथ मिकलकर करना होगा आज फाउंडेशन समाज मे दशगात्र सहयोग, शिक्षा सहयोग, विवाह सहयोग, इलाज सहयोग जैसे हर क्षेत्र पर काम कर रहा है इसलिए सभी को इस फाउंडेशन से जुड़ना होगा आज फाउंडेशन समाज मे दशगात्र सहयोग देता है यदि इस फाउंडेशन से जुड़े किसी भी कार्यकर्त्ता के परिवार मे कोई दुःखद घटना हो जाता है तो फाउंडेशन द्वारा उस परिवार को आर्थिक मदद किया जाता है, यदि किसी कार्यकर्त्ता के घर मे विवाह है और आर्थिक मदद की आवश्यकता है वहां परिवार को फाउंडेशन आर्थिक मदद भी करता है, यदि समाज मे कोई कार्यकर्त्ता के घर कोई बीमार है और सहयोग की आवश्यकता है वहां फाउंडेशन इलाज मे भी मदद करता है यदि कहे तो समाज के हर समस्याओ के समाधान के लिए फाउंडेशन आगे बढ़कर कार्य कर रहा है इसलिए हम सभी को इस फाउंडेशन को मजबूत बनाना होगा अपने कमाई का छोटा सा अंश दान हर महीने देना होगा ये दान हमारे एवं हमारे समाज के लोगो के ही काम आएगा समाज मे दान से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं होता ll समाज मे धर्म परिवर्तन बहुत बड़ा अपवाद है समाज मे धर्म परिवर्तन करने वालो को समाज से निष्काषित करना होगा शादी व्याह सम्बन्ध ऐसे लोगो से नहीं बनाना है ll क्योंकि इस समाज मे पैदा होकर इस समाज से नाम, आरक्षण, बहन बेटी, मान सम्मान लेकर धर्म संस्कृति दूसरे धर्म की अपनाते है जो अगरिया जनजाति के लिए बड़े ही दुख का विषय है ll फाउंडेशन आज सम्पूर्ण भारत के अगरिया जनजाति के उत्थान विकास की ओर कदम बढ़ाया है समाज मे महिलाओ को सम्मान, बच्चों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे 10-12वी मे बेहतर प्रदर्शन करने पर फाउंडेशन पुरुस्कार देकर बच्चे एवं माता पिता की सम्मानित भी करता है इसलिए आज इस फाउंडेशन को मजबूत बनाना एवं अपने समाज के अस्तित्व के लिए हम सब को संगठित होकर एक साथ मजबूती से खड़ा होना होगा तभी समाज का उत्थान विकास होगा ll इन सारी बातो को मैनेजिंग डायरेक्टर दशरथ अगरिया जी द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया ll
कार्यक्रम के अंत मे मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दशरथ अगरिया जी द्वारा उपस्थित समस्त स्वजातीय बंधुओ को शपथ ग्रहण कराया गया और सभा का समापन किया गया ll कार्यक्रम मे फाउंडेशन मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दशरथ अगरिया, उमरिया के लिए नियुक्त नोडल कोर सदस्य श्री मति सोहरी एवं श्री मति लक्ष्मी अगरिया, सुखित लाल अगरिया, जागेराम अगरिया, रामसरोवर अगरिया, उपस्थित रहे एवं जिला उमरिया मप्र सचिव एवं फाउंडेशन कोर सदस्य श्री विजय अगरिया द्वारा मंच संचालन किया गया ll इसके अलावा जिला उमरिया से माताओ बहनो स्वजातीय बंधुओ सहित 100-150 की संख्या मे उपस्थित रहे ll 
फाउंडेशन की गतिविधि को यू ट्यूब पर देखने के लिए यू ट्यूब पर सर्च करें अगरिया समाज संगठन भारत और चैनल को सब्सक्राइब करे ll
फेसबुक पर अगरिया समाज संगठन भारत सर्च करें और पेज को फॉलो करें 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

agariya samaj ki jankari ke liye ye blog taiyar kiya gaya hai agariya samaj sangathan poore bharat ke agariya samaj ko sangathit karna chahta hai

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनवानी गोत्र ,केरकेता ,बघेल ,अइंद एवं गोरकु गोत्र की कहानी

सोनवानी गोत्र ,केरकेता ,बघेल ,अइंद  एवं गोरकु   गोत्र की कहानी एवं इससे जुड़े कुछ किवदंती को आइये जानने का प्रयास करते है। जो अगरिया जनजाति  के  गोत्र  है।  किवदंतियो को पूर्व में कई इतिहास कारो द्वारा लेख किया गया है जिसको आज मै  पुनः आप सभी के समक्ष रखने का  हु। तो आइये जानते है -  लोगुंडी राजा के पास बहुत सारे पालतू जानवर थे। उनके पास एक जोड़ी केरकेटा पक्षी ,एक जोड़ी जंगली कुत्ते तथा एक जोड़ी बाघ थे। एक दिन जंगली कुत्तो से एक लड़का और लड़की पैदा हुए। शेरो ने भी एक लड़का और लड़की को  जन्म दिया। केरकेटा पक्षी के जोड़ो ने दो अंडे सेये और  उनमे से भी एक लड़का और लड़की निकले। एक दिन लोगुंडि राजा मछली का शिकार करने गया तथा उन्हें एक ईल मछली मिली और वे उसे घर ले आये। उस मछली को पकाने से पहले उन्होंने उसे काटा तो उसमे से भी एक लड़का और लड़की निकले। उसके कुछ दिनों बाद सारे पालतू जानवर मर गए सिर्फ उनके बच्चे बचे। उन बच्चो को केरकेता ,बघेल, सोनवानी तथा अइंद गोत्र  जो क्रमश पक्षी ,बाघ ,जंगली कुत्ते ,तथा ईल मछली से पैदा  हुए ...

मध्य प्रदेश में अगरिया जनजाति एवं अगरिया जनजाति के बारे में जानकारी

  मध्य प्रदेश में अगरिया जनजाति एवं अगरिया जनजाति के बारे में जानकारी  1 -अगरिया जनजाति की मध्य प्रदेश में जनसँख्या-  मध्य प्रदेश में अगरिया जनजाति की जनसँख्या लगभग 41243 है जो प्रदेश की कुल जनसँख्या का 0.057  प्रतिशत है।   2 -अगरिया निवास क्षेत्र -अगरिया वैसे मध्यप्रदेश के कई जिलों में पाए जाते है पर मुख्यतः अधिक संख्या में अनूपपुर ,शहडोल उमरिया ,कटनी ,मंडला ,बालाघाट ,सीधी ,सिंगरौली में मुख्यतः पाए जाते है।  3 -अगरिया गोत्र -अगरिया जनजाति में कुल 89 गोत्र पाए जाते है। (सम्पूर्ण गोत्र की जानकारी के लिए यू ट्यूब पर अगरिया समाज संगठन भारत सर्च करे और विडिओ देखे )(विडिओ देखने के लिए लिंक पर क्लीक करे - https://youtu.be/D5RSMaLql1M   )जिनमे से कुछ  प्रमुख गोत्र है सोनवानी ,अहिंद ,धुर्वे ,मरकाम ,टेकाम ,चिरई ,नाग ,तिलाम ,उइके,बघेल  आदि है प्रत्येक गोत्र में टोटम पाए जाते है। एवं अगरिया जनजाति का प्रत्येक गोत्र प्राकृतिक से लिया गया है अर्थात पेड़ पौधे ,जीव जंतु से ही लिया गया है। उदाहरण के लिए जैसे बघेल गोत्र बाघ से लिया गया है।  4-...

agariya kaoun haiअगरिया कौन है

  अगरिया मध्य भारत के वे आदिवासी समुदाय है जो लोहा गलाने यानि की लौह प्रगलक का कार्य करते है उनका मुख्य व्यवसाय लोहे से जुड़ा होता है अगरिया अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में आते है। अगरिया समुदाय पत्थर से लोहा गलाते है लेकिन वर्तमान  में पत्थर पर सरकार द्वारा रोक लगाया गया  है जिससे उनका व्यवसाय काफी प्रभावित है। अतः अगर वर्तमान की बात करे तो अगरिया समुदाय इस समय अपने क्षेत्र में जिस ग्राम या परिवेश में रह रहे है वही के लोगो का उपयोग की सामग्री बनाकर उनको देते है तथा अपने किसानो का (जिनके ऊपर वे आश्रित है ) समबन्धी समस्तलोहे का कार्य करते है एवं अपने मेहनत का पैसा या खाद्यान्न लेकर अपने एवं अपने बच्चो का पालन पोषण कर रहे है। अगरिया समुदाय की पहचान अभी भी कई जगह में एक समस्या है है कई जगह उनको गोंड भी कह दिया जाता है ,लेकिन ऐसा कहना किस हद तक सही है पर  ,हां अगरिया को गोंडो का लोहार जरूर कहा जाता है लेकिन वास्तव में में अगरिया गोंड नहीं है बल्कि  गोंडो की उपजाति है। अगरिया मध्य भारत के लोहा पिघलाने वाले और लोहारी करने वाले लोग है जो अधिकतर मैकाल पहाड़ी क्षेत...