लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन का प्रमुख कार्यक्रम अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम जो फाउंडेशन से जुड़े लगभग सभी राज्यों के जिलों मे प्रति वर्ष माह मार्च - अप्रैल मे संपन्न होता है ll जहाँ लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक जिले के नोडल कार्यकर्ता अधिकारी नियुक्त किये जाते है जो जिलों मे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सम्पन्न कराते है ll नियुक्त नोडल द्वारा फाउंडेशन के एजेंडा को विश्लेषण करते हुए उपस्थित सामाजिक स्वजातीय बंधुओ को विधिवत समझाया जाता है और कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित स्वजातीय बंधुओ को शपथ ग्रहण करवाया जाता है ll अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य अगरिया जनजाति जो की आज के इस आधुनिक परिवेश मे भी शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी, सामाजिक रहन सहन मे पिछड़ी जनजाति है जिसके स्तर मे सामाजिक जागरूकता के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित कराया जाता है जिससे इस समाज मे जागरूकता आ सके और समाज सशक्त हो सके ll ज़िला सीधी के ग्राम सोनगढ़ मे अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 31/03/2025 को हुआ ll जहाँ ज़िला सीधी के लिए नियुक्त नोडल...
ज़िला सिंगरौली (म.प्र) मे दिनांक 23/03/2025 को अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम संपन्न हुआ ll लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन
दिनांक 23/03/2025 को ज़िला सिंगरौली मध्यप्रदेश के ग्राम भड़सेरा मे लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के मार्गदर्शन मे अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम संपन्न हुआ ll कार्यक्रम की शुरुआत अगरिया जनजाति के इष्ट देव लोहासुर देवता के पूजन के साथ हुआ ll अगरिया जोड़ो अभियान कार्यक्रम ज़िला सिंगरौली के नोडल महोदय एवं आये सभी स्वजातीय बंधुओ एवं फाउंडेशन कार्यकर्ताओ का फूल माला पहना कर स्वागत किया गया ll कार्यक्रम मे फाउंडेशन के फाउंडर श्री दशरथ प्रसाद अगरिया पहुचे ll दशरथ प्रसाद अगरिया जी के द्वारा जिला सिंगरौली को सम्बोधित करते हुए बताया गया की अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य सम्पूर्ण भारत अंतर्गत अगरिया जनजाति समाज को संगठित करना, अगरिया जनजाति समाज का संरक्षण, अगरिया आदिवासी समाज की संस्कृति (लौह अयस्क से लोहा का निर्माण पारम्परिक तकनीक से ) एवं फाउंडेशन द्वारा समाज के उत्थान विकास मे चलाये जा रहे गतिविधि से अवगत कराना एवं संगठन से समाज को जोड़ना है ll
बताया गया की अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन द्वारा समाज के उत्थान विकास मे चलाये जा रहे उद्देश्य /एजेंडा से अगरिया समुदाय को अवगत कराना है ll प्रतिवर्ष माह मार्च एवं अप्रैल मे सम्पूर्ण भारत अंतर्गत संगठन से जुड़े सभी जिलों मे इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसके लिए फाउंडेशन की ओर से हर जिलों के लिए दो नोडल की नियुक्ति किया गया है जो दूसरे जिलों से होते है और वो अपने आवंटित जिलों मे जाकर कार्यक्रम को अपनी उपस्थित मे सम्पन्न कराते है ll इस कार्यक्रम के लिए फाउंडेशन द्वारा फाउंडेशन का एजेंडा प्रदान किया जाता है एजेंडा को नोडल द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित समाज के स्वजातीय बंधुओ को पढ़कर विधिवत विश्लेषण करते हुए फाउंडेशन के उद्देश्य गतिविधि को जिलों मे अवगत कराते है और फाउंडेशन से जुड़ने के लिए कहा जाता है ll
फाउंडेशन मैनेजिंग डायरेक्टर दशरथ प्रसाद अगरिया जी ने कहा की अगरिया जनजाति समाज आज हर समाज से पिछड़ा हुआ समाज है आज इस समाज को भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार के संरक्षण की आवश्यकता है फाउंडेशन की ओर से अगरिया समाज का मध्यप्रदेश सरकार से मांग है की अगरिया जनजाति समाज को विशेष पिछड़ी जनजाति (PVTG) मे शामिल किया जाए ll मध्यप्रदेश सरकार अगरिया जनजाति समाज का सर्वे शिक्षा, नौकरी, व्यवसाय, सामाजिक रहन सहन को आधार मानकर ले जिससे अगरिया आदिवासी समाज की वास्तविक स्थिति का पता चलेगा और अगरिया आदिवासी समाज को विशेष पिछड़ी जनजाति मे शामिल किया जाय ll अगरिया समाज को विशेष पिछड़ी जनजाति (PVTG) मे शामिल किए जाने को लेकर फाउंडेशन द्वारा मध्यप्रदेश के हर जिले से माननीय कलेक्टर महोदय के माध्यम से भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार को ज्ञापन सौपा गया है और फाउंडेशन ने मध्यप्रदेश सरकार से निवेदन भी किया है की हमारी मांगो पर विचार करे जिससे अगरिया आदिवासी समाज भी अन्य समाजो की तरह बेहतर और सशक्त समाज हो सके ll समाज के सभी स्वजातीय बंधुओ से आग्रह भी किया गया की सभी संगठित रहे और अपने अस्तित्व के लिए मिलकर समाज को आगे बढ़ाने एवं विकसित और सक्षम समाज बनाने का प्रयास करें ll
फाउंडेशन द्वारा समाज के उत्थान विकास मे चलाये जा रहे मुहीम मे बारे मे उपस्थित समाज के लोगो को जानकारी दिया गया बताया गया की फाउंडेशन द्वारा :-
-समाज मे सभी अपने बच्चों को पढ़ाये उनको शिक्षा से वंचित ना करें ll सभी शिक्षा के प्रति जागरूकता लाये ll फाउंडेशन द्वारा समाज मे शिक्षा के लिए सहयोग किया जाता है यदि कोई बालक बालिका पढ़ाई कर रहा है और फीस कॉपी बस्ता पुस्तक की आवश्यकता होती है तो फाउंडेशन द्वारा मदद किया जाता है ll
- समाज मे दशगात्र सहयोग फाउंडेशन द्वारा किया जाता है यदि फाउंडेशन से जुड़े किसी कार्यकर्त्ता के परिवार मे कोई शोक सन्देश समाचार प्राप्त होता है उस स्थिति मे फाउंडेशन की ओर से दशगात्र सहयोग राशि परिवार को प्रदान किया जाता है ll
- विवाह सहायता, इलाज सहयोग जैसे सहयोग फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है ll
-समाज मे महिलाओ का सम्मान करेंll
- समाज मे यदि कोई किसी भी क्षेत्र मे अपने कला को पहचान देना चाहता है जैसे गीत संगीत, नृत्य या कोई भी हो वो फाउंडेशन से संपर्क करें उनके गाने संगीत की रिकॉर्डिंग फाउंडेशन द्वारा कराया जायगा और उनको कला के क्षेत्र मे पहचान दिया जायेगा बताया गया ll
- समाज मे धर्म परिवर्तन के बारे मे बताया गया की कोई भी समाज का व्यक्ति धर्म परिवर्तन नहीं करेगा यदि कोई ऐसे करते पाया जाता है उस स्थिति मे उस परिवार को समाज से बहिष्कार किया जायेगा और ना ही ऐसे धर्म परिवर्तन किये लोग समाज मे शादी व्याह अपने बच्चों की कर पाएंगे ll और यदि समाज का कोई व्यक्ति धर्म परिवर्तन किये लोगो से रिश्तेदारी सम्बंध या शादी व्याह जैसे कार्य करता है तो उनको भी समाज से बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा ll
उक्त कई मुद्दों पर चर्चा किया गया ll
-समाज को संस्कारी बनाने के लिए समाज को नशा मुक्त समाज बनाने के लिए बताया गया कहा गया की समाज के किसी भी कार्यक्रम मे कोई भी व्यक्ति नशा पान करके समाज मे ना बैठे और ना ही किसी भी कार्यक्रम मे नशा पान का लेन देन करें क्योंकि ऐसे कृत्य से हमारे समाज के बच्चों युवाओ पर गलत असर पड़ रहा है और बच्चे नशा पान की ओर जा रहे है जिससे समाज की अगली पीढ़ी खराब हो रही है और पीढ़ी दर पीढ़ी ये चलता जाता है इसलिए समाज से नशा पान का लेन देन बंद किया जाय ll
-समाज मे कुछ ऐसी प्रथाये जो समाज के हित मे हो उनको लागू किया जाए एवं जो समाज के हित मे ना हो उनको बंद किया जाए जैसे दशगात्र कार्यक्रम मे समाज मे सभी लोग साफी बाँधते है दुखिया परिवार को और इतना सारा साफी (गमछा) परिवार के पास आ जाता है की उसका कोई उपयोग नहीं होता ll इसलिए समाज मे दशगात्र जैसे कार्यक्रम मे परिवार को उस परिवार के ख़ास लोग ही साफी (गमछा) बांधे शेष कार्यक्रम मे आये लोग परिवार को साफी की राशि प्रदान करें जिससे परिवार को आर्थिक मदद हो जायेगा और परिवार को दशगात्र कार्यक्रम का भार उठाने का सहारा हो जायेगा ll इसके साथ ही दशगात्र कार्यक्रम मे नारियल प्रथा (गंगा भेट) को भी बंद किया जाय नारियल के स्थान पर नारियल की राशि परिवार को दिया जाय जिससे उस परिवार का आर्थिक मदद हो सके ll
और बताया गया की अगरिया जनजाति एक गौरव शाली समाज है अगरिया समाज ने लौह अयस्क की पहचान किया और अपने पारम्परिक तकनीक से लोहा गलाया ll लोहा बनाने की तकनीक को जन्म देने वाली जनजाति अगरिया जनजाति समाज है अतः अगरिया समाज के लोगो को अपने समाज और अपने समाज की संस्कृति पर गर्व होने चाहिए सभी अपनी संस्कृति का सम्मान करें और अपने जनजाति समाज का संरक्षण करेंll क्योंकि परमात्मा ने ये जीवन एक बार दिया है और हम सब मिलकर समाज को आगे लेकर जाने का प्रयास करें सभी समाज मे अपनी भूमिका निभाए ll ऐसा सन्देश फाउंडेशन के फाउंडर (मैनेजिंग डायरेक्टर) दशरथ प्रसाद अगरिया जी द्वारा दिया गया ll
कार्यक्रम के दौरान सम्मानीय नोडल कार्यकर्त्ता अधिकारी ज़िला सिंगरौली श्री गनपत अगरिया जी (निवासी शहडोल) फाउंडेशन द्वारा के एजेंडा का विधिवत विश्लेषण करते हुए समाज के स्वजातीय बंधुओ को फाउंडेशन के उद्देश्य से अवगत कराये और फाउंडेशन के द्वारा समाज के उत्थान विकास मे चलाये जा रहे सभी मुहीम से अवगत कराये ll और कार्यक्रम मे अंत मे समाज के उत्थान विकास के लिए तन मन धन से काम करने के लिए शपथ ग्रहण कराया गया ll तथा ज़िला एवं अन्य जिलों से आये सभी सामाजिक स्वजातीय बंधुओ का उद्बोधन विचार समाज के उत्थान विकास मे लिया गया ll और कार्यक्रम का समापन किया गया ll
कार्यक्रम आयोजन समिति ज़िला सिंगरौली से सिंगरौली जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार अगरिया जी, एवं महिपाल अगरिया, पन्नेलाल अगरिया, सुरेश अगरिया, ठाकुर अगरिया जी, सुरेश अगरिया,गोरेलाल अगरिया जी, बृजेश अगरिया, भीम अगरिया, राजपाल अगरिया, अनूप अगरिया, अर्थलाल अगरिया, हिंचपती अगरिया सहित ज़िला सिंगरौली के समस्त कार्यकर्ता स्वजातीय बंधु माताए बहने 100 की संख्या मे उपस्थित हुए ll एवं अन्य जिलों जैसे सीधी से सीधी जिलाध्यक्ष श्री अमरशाह अगरिया, अजय अगरिया उपस्थित हुए एवं शहडोल से श्री विश्वनाथ अगरिया, गोरेलाल अगरिया, गेन्दलाल अगरिया उपस्थित रहे एवं ज़िला अनूपपुर से अनूपपुर जिलाध्यक्ष श्री मायाराम अगरिया एवं रामविलास अगरिया उपस्थित हुए इसी प्रकार कुल लगभग 150 की संख्या मे स्वजातीय बंधु माताए बहने ज़िला सिंगरौली के अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए और अगरिया जोड़ो अभियान कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ll
यू ट्यूब पर अगरिया समाज संगठन भारत की गतिविधि एवं समाज की गतिविधि देखने के लिए यू ट्यूब पर सर्च करें "अगरिया समाज संगठन भारत" और चैनल को सब्सक्राइब करें ll
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
agariya samaj ki jankari ke liye ye blog taiyar kiya gaya hai agariya samaj sangathan poore bharat ke agariya samaj ko sangathit karna chahta hai