लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के नेतृत्व मे ज़िला रायगढ़ के ग्राम - सराई पाली मे दिनांक - 20/04/2025 को अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ll अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम फाउंडेशन का एक बहुत ही अहम और मुख्य अभियान है जिसका उद्देश्य सम्पूर्ण भारत मे अगरिया जनजाति समाज को संगठित करना एवं समाज के सम्पूर्ण उत्थान एवं विकास मे फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे मुहीम से अगरिया जनसमुदाय अवगत कराना है ll कार्यक्रम का आयोजन ज़िला इकाई रायगढ़ समिति ज़िलाध्यक्ष श्री उबरन अगरिया जी एवं पूरी ज़िला टीम के सफल प्रयास से संभव हुआ ll अगरिया जोड़ो अभियान कार्यक्रम सम्पूर्ण भारत मे प्रत्येक वर्ष माह - मार्च एवं अप्रैल मे पूरे भारत मे फाउंडेशन से जुड़े सभी जिलों मे आयोजित किये जाते है ll कार्यक्रम मे फाउंडेशन द्वारा समाज के उत्थान एवं विकास हेतु चलाये गतिविधियों को सम्पूर्ण अगरिया जनसमुदाय तक पहुंचाने हेतु एजेंडा का वाचन जिलों के लिए नियुक्त नोडल द्वारा किया जाता है ll नोडल जिलों जिलों मे जाकर फाउंडेशन द्वारा प्रदाय एजेंडा को विधिवत विश्लेषण करते हुए पढ़...
रायगढ़ छ. ग मे अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम 2025 सम्पन्न हुआ ll लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के नेतृत्व मे ll
लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के नेतृत्व मे ज़िला रायगढ़ के ग्राम - सराई पाली मे दिनांक - 20/04/2025 को अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ll अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम फाउंडेशन का एक बहुत ही अहम और मुख्य अभियान है जिसका उद्देश्य सम्पूर्ण भारत मे अगरिया जनजाति समाज को संगठित करना एवं समाज के सम्पूर्ण उत्थान एवं विकास मे फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे मुहीम से अगरिया जनसमुदाय अवगत कराना है ll
कार्यक्रम का आयोजन ज़िला इकाई रायगढ़ समिति ज़िलाध्यक्ष श्री उबरन अगरिया जी एवं पूरी ज़िला टीम के सफल प्रयास से संभव हुआ ll
अगरिया जोड़ो अभियान कार्यक्रम सम्पूर्ण भारत मे प्रत्येक वर्ष माह - मार्च एवं अप्रैल मे पूरे भारत मे फाउंडेशन से जुड़े सभी जिलों मे आयोजित किये जाते है ll कार्यक्रम मे फाउंडेशन द्वारा समाज के उत्थान एवं विकास हेतु चलाये गतिविधियों को सम्पूर्ण अगरिया जनसमुदाय तक पहुंचाने हेतु एजेंडा का वाचन जिलों के लिए नियुक्त नोडल द्वारा किया जाता है ll नोडल जिलों जिलों मे जाकर फाउंडेशन द्वारा प्रदाय एजेंडा को विधिवत विश्लेषण करते हुए पढ़ते है और फाउंडेशन के उद्देश्य गतिविधियों से अवगत कराते है ll ज़िला रायगढ़ छ ग के लिए फाउंडेशन द्वारा नियुक्त नोडल श्री दुबराज सिंह अगरिया एवं श्री पोरा साय अगरिया जी रहे है ll नोडल के साथ साथ फाउंडेशन राष्ट्रीय कोर कमेटी के डायरेक्टर श्री रामखिलावन अगरिया जी भी रायगढ़ पहुचे जहाँ उन्होंने वहा अगरिया समुदाय को संगठन से जुड़ने एवं फाउंडेशन के उद्देश्य को बतलाते हुए लोगो को सम्बोधित किये ll
कार्यक्रम की शुरुआत अगरिया जनजाति के पूज्य देव लोहासुर पूजन के साथ हुआ ll कार्यक्रम के प्रारम्भ मे नोडल महोदय श्री दुबराज सिंह अगरिया एवं पोरा साय अगरिया जी के द्वारा एजेंडा का विश्लेषण करते हुए उपस्थित स्वजातीय बंधुओ माताओ बहनो को पढ़कर समझाया गया ll
इसके पश्चात् जिलों मे उपस्थित स्वजातीय बंधुओ, जिलों के पदाधिकारियों से समाज के उत्थान विकास मे सभी के उद्बोधन एवं विचार लिए गए ll
कार्यक्रम के अंतिम चरण मे फाउंडेशन राष्ट्रीय कोर कमेटी डायरेक्टर श्री रामखिलावन अगरिया जी के द्वारा रायगढ़ ज़िला के स्वजातीय बंधुओ को सम्बोधित किया गया ll निम्न बिन्दुओ पर चर्चा किया गया :-
- संगठित समाज का निर्माण संगठन का लक्ष्य है ll सम्पूर्ण भारत मे अगरिया जनसमुदाय को एक साथ एक मंच मे आकर अगरिया समाज की समस्यायों एवं जरूरतों को शासन प्रसाशन तक पहुँचाना एवं समस्याओ को सुलझाने का प्रयास करेंगे ll
- समाज से रूढ़ि वादी प्रथाये जो समाज के हित मे ना हो या जिससे समाज को कोई फायदा ना हो उन प्रथाओ को समाज से विलोपित करते हुए कुछ नये ऐसे नये नियम बनाना जो समाज के हित मे हो या जिससे समाज का भला हो ll
- समाज मे शिक्षा एक अहम मुद्दा है इसलिए समाज मे शिक्षा पर सभी विशेष ध्यान दे समाज मे सभी को शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना है समाज मे हर बच्चा पढ़े जिसकी जिम्मेदारी समाज लेगा ll समाज के किसी भी बैठक या सामाजिक कार्यक्रम मे शिक्षा जागरूकता पर चर्चा करना है ll
- फाउंडेशन द्वारा समाज मे शिक्षा सहयोग की बाते बताई गयी बताया गया की समाज मे यदि कोई बच्चा कॉलेज या किसी इंस्टिट्यूट मे पढ़ना चाहता है और फीस कॉपी बस्ता पुस्तक की आवश्यकता होती है उस स्थिति मे फाउंडेशन द्वारा शिक्षा सहयोग किया जाता है ll
- समाज मे दशगात्र कार्यक्रम के दौरान साफी बाँधने प्रथा को कम करके साफी के बदले साफी का पैसा परिवार को देना है जिससे दुखिया परिवार को आर्थिक मदद हो सके क्योंकि साफी से परिवार को किसी प्रकार का कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिलता ll
- समाज के पिछड़े पन का मुख्य कारण समाज मे नशापान है इसलिए समाज को बेहतर सभ्य और संस्कारी और शिक्षित समाज बनाना है तो समाज मे नशापान का लेन देन बंद करना होगा ll यदि कोई भी व्यक्ति समाज के किसी कार्यक्रम मे नशा पान करके नहीं बैठेगा यदि कोई व्यक्ति समाज मे नशा पान करके बैठते पाया जाता है उस स्थिति मे सामाजिक दंड लगाना व्यक्ति को एवं समाज से बहिष्कार करना ll क्योंकि समाज मे नशा पान के लेन देन से समाज के युवाओ पर बुरा असर पड़ रहा है आगे चलकर वो भी समाज मे नशा पान का लेनदेन करते है और समाज नशाखोरी मे डूबता जा रहा है ll इसलिए समाज मे कड़े और सख्त नियम नशा पान लेन देन के प्रति बनाने की जरुरत है जिसे सभी समाज के पालन करें ll
- फाउंडेशन द्वारा समाज के हर स्तर पर सहयोग किया जा रहा है जैसे विवाह, इलाज, दशगात्र लेकिन जो संस्था से जुड़े होंगे उन्ही को मदद मिल सकेगा ll
- अलग अलग खंड खंड मे बटकर नहीं रहना है सभी को एक साथ मिलकर रहना है क्योंकि संगठित समाज मे शक्ति होती है मिलकर एक साथ रहेंगे तभी समाज की सारी समस्याओ का समाधान कर सकेंगे जानकारी दिया गया ll
- समाज मे कलाकारों को फाउंडेशन द्वारा पहचान दिया जाता है यदि कोई समाज मे गीत गाना नृत्य जैसे कला मे अपनी पहचान उजागर करना चाहता है उस स्थिति मे फाउंडेशन अपने खर्च से उनके गाने गीत संगीत को रिकॉर्डिंग कराएगा ll
उक्त कई बिन्दुओ पर रामखिलावन अगरिया जी के द्वारा जानकारी देते हुए समाज को सम्बोधित किया गया ll कार्यक्रम के अंतिम चरण मे ज़िला के लिए नियुक्त नोडल द्वारा फाउंडेशन द्वारा प्रदान शपथ प्रारूप से शपथ कराया गया ll
अंतिम मे रायगढ़ जिलाध्यक्ष उबरन अगरिया जी के द्वारा दूर दराज से सभी पदाधिकारियों एवं स्वजातीय बंधुओ का आभार प्रकट किया गया और सभा का समापन किया गया ll
कार्यक्रम मे फाउंडेशन द्वारा नियुक्त नोडल श्री दुबराज सिंह अगरिया, पोराशाय अगरिया एवं फाउंडेशन कोर कमेटी डायरेक्टर रामखिलावन अगरिया जी उपस्थित हुए ll
ज़िला रायगढ़ एवं ज़िला समिति मे उबरन अगरिया जिलाध्यक्ष रायगढ़, जीवन अगरिया, चूड़ामणि अगरिया, सागर अगरिया, श्याम कुमार अगरिया, दिलबोध अगरिया, टोपलाल अगरिया, प्रेमशंकर अगरिया, उमेश अगरिया,जगतराम अगरिया, संतोष अगरिया, राकेश अगरिया सहित जिलों के समस्त पदाधिकारी एवं स्वजातीय बंधु माताए बहने सहित लगभग 200-300 अगरिया समाज के उपस्थित हुए ll
👇🏽
फाउंडेशन की गतिविधियों को यू ट्यूब पर देखने के लिए यू ट्यूब पर सर्च करें "agariya samaj sangathan bharat " और चैनल को सब्सक्राइब करें ll
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
agariya samaj ki jankari ke liye ye blog taiyar kiya gaya hai agariya samaj sangathan poore bharat ke agariya samaj ko sangathit karna chahta hai